Advertisment

उत्तराखंड में बारिश से तबाही: CM Dhami पहुंचे आपातकालीन केंद्र, दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड में भारी बारिश और उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। प्रभावितों को भोजन, दवाई और आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

author-image
Ranjana Sharma
sara khan (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्‍क: उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना और प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से उत्पन्न हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली सहित प्रभावित जिलों के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और बारिश से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Advertisment

भोजन, दवाइयों और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

सीएम धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए वहां चल रहे राहत और खोजबीन अभियानों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं और प्रभावित ग्रामीणों को भोजन, दवाइयों और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, बंद सड़कों को यथाशीघ्र खोलने का भी आदेश दिया, ताकि यातायात और आपूर्ति श्रृंखला सामान्य हो सके। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को हमेशा अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी मशीनरी को तैयार रहना चाहिए।"प्रभावित इलाकों में हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचे, यह सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बड़कोट तहसील में रविवार सुबह बादल फटा

उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील में रविवार सुबह बादल फटा है। इस तबाही के कारण कई श्रमिक लापता हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव एवं राहत कार्य में जुटी हुई हैं। इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया और उन्होंने सभी लोगों के कुशल होने की कामना की। cm dhami news 
cm dhami news
Advertisment
Advertisment