Advertisment

सैफई में Double decker bus अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी, दो की मौत, 50 घायल

इटावा के सैफई माइलस्टोन‑103 पर बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल‑डेकर बस एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। इसमें लगभग 80 यात्री सवार थे। हादसे में दो यात्रियों—22 वर्षीय कोमल देवी (दरभंगा) और एक अन्य—की मौत हो गई, जबकि लगभग 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

author-image
Ranjana Sharma
accident (24)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इटावा, वाईबीएन डेस्‍क: इटावा जिले के सैफई क्षेत्र में माइलस्टोन 103 पर बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल‑डेकर बस अनयिंत्रत होकर अचानक एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में महिला सईदा खातून (22) और मनोज कुमार (55) समेत दो की मौत हो गई, जबक़ि करीब 50 यात्री घायल हो गए इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

चालक  को झपकी आने से हुआ हादसा

जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर यूपीडा टीम स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रूप से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे रहे। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने निदेश दिए कि सभी घायलों को सर्वोच्च चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं। बस चालक रामप्रवेश का कहना है कि बस से आगे चलने वाले वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से संतुलन बिगड़ा और वाहन नीचे गिर गया। प्रारंभिक जांच में चालक को नींद का झोंका या थकान सामने आ रही है। हादसे की जांच की जा रही है। 

बस में सवार थे 80 यात्री

घटना स्‍थल पर मौजूद पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को एक्सप्रेसवे से हटाया। इस घटना में लगभग 80 यात्री सवार थे। इटावा के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम शुक्ला ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात चिकित्सकों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार देने के निर्देश जारी किए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की एक टीम घायलों का इलाज व देखभाल कर रही है। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने अब तक करीब 52 यात्री घायल होने की जानकारी की पुष्टि की है। Accident news
Accident news
Advertisment
Advertisment