/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/blast-31-2025-07-03-15-34-14.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जयपुर वाईबीएन डेस्क: जयपुर के एक पांच सितारा होटल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से सनसनी फैल गई। यह छापेमारी महादेव बेटिंग एप मामले से जुड़े वांछित आरोपी सौरभ आहूजा की शादी के दौरान की गई। जयपुर के कूकस इलाके में स्थित फेयरमाउंट होटल में ED की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की जिसमें सौरभ आहूजा मौजूद था। हालांकि ED के पहुंचने से पहले ही वह वहां से फरार हो गया। इस कार्रवाई में तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें रायपुर ले जाकर गहन पूछताछ की जा रही है।
Advertisment
बेटिंग एप अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म
महादेव बेटिंग एप जिसे महादेव ऑनलाइन बुक के नाम से भी जाना जाता है भारत का एक बड़ा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म क्रिकेट, फुटबॉल और पोकर जैसे खेलों पर करोड़ों रुपये की सट्टेबाजी की सुविधा प्रदान करता है।ED के मुताबिक, इस सट्टेबाजी नेटवर्क ने लगभग 6,000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की है, जिसमें हवाला और बेनामी खातों का भी उपयोग हुआ है।
इस मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पहले ही दुबई में गिरफ्तार हो चुके हैं और उनकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही है।
पनी शादी के दौरान ED की नजर में आया
सौरभ आहूजा जो इस अवैध नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण संदिग्ध है अपनी शादी के दौरान ED की नजर में था। ED को गुप्त सूचना मिली थी कि वह और अन्य संदिग्ध होटल में मौजूद हैं जिसके बाद रायपुर की ED टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए होटल के कई कमरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। हालांकि सौरभ आहूजा छापेमारी से पहले ही फरार हो गया, लेकिन तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। इनसे मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत पूछताछ की जा रही है, ताकि इस बड़े सट्टेबाजी घोटाले की गहराई से जांच की जा सके।Jaipur not present
Advertisment