/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/L9SxV1ku4InW7sWYroYD.jpg)
हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने फायरिंग का बड़ा आरोप लगाया है Photograph: (google)
राजस्थान की अजमेर दरगाह में शिव मंदिर विवाद से जुड़े मामले में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने फायरिंग का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि शनिवार सुबह अजमेर से जयपुर लौटने के दौरान दो बाइक सवार युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग की है। मौके पर पहुंची राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Varanasi में 25% जमीन पर Waqf का कब्जा : प्रशासन को भेजी रिपोर्ट, जल्द होगी कार्रवाई
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, की फायरिंग हुई भी है या नहीं। फिलहाल पुलिस मौके पर बुलेट के खोके तलाशने में जुटी हुई है। विष्णु गुप्ता का कहना है कि बीते शुक्रवार को अजमेर दरगाह विवाद मामले की सुनवाई के लिए अजमेर पहुंचे हुए थे। निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक विष्णु गुप्ता शनिवार सुबह जयपुर लौट रहें थे। उनका कहना है कि दो संदिग्ध बाइक सवार लगातार उनकी कार का पीछा कर रहें थे। जब उन्हे कुछ संदेह हुआ तो उन्होने अपने ड्राइवर को गाड़ी तेज भगाने को कहा, तभी उन दोंनों युवकों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
एएसपी ने कहना- एफएसएल की टीम कर रही जांच
विष्णु के मुताबिक मामला अजमेर जयपुर के बीच स्थित लाडपुर पुलिया क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार और सीओ रामचंद्र चौधरी मौके पर पहुंच कर मामले को गंभीरता से लिया था। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की इस हमले में विष्णु गुप्ता और उनके ड्राइवर दोनों ही सही सलामत हैं, दोनो में से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।
Farmer's Protest: 14 फरवरी को मीटिंग से पहले किसानों ने सरकार को दी ये चेतावनी
आपको बता दें कि विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया कि याचिका दायर करने के बाद से उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे। साथ ही जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। उनका दावा है कि, पिछली सुनवाई के दौरान भी उन्हें धमकी भरे फोन आए थे, जिसके चलते उन्होंने अजमेर के किशनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। विष्णु गुप्ता ने ये दावा किया है, कि अजमेर की प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज शरीफ दरगाह के स्थान पर पहले एक शिव मंदिर था। विष्णु गुप्ता ने इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है।
Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव के नतीजे आना शुरू हुए, जानें हर बड़ी सीट का हाल?