/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/LUS1iVeBVNzio3bA45OW.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क:पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कटरा-श्रीनगर मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद शनिवार से इस रूट पर ट्रेन की नियमित सेवाएं शुरू हो गई हैं। यह ऐतिहासिक क्षण जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर ले गया है और क्षेत्र के परिवहन ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है। उत्तर रेलवे के अनुसार यह सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी। इससे न सिर्फ श्रीनगर से वैष्णो देवी कटरा तक की यात्रा सुगम होगी, बल्कि इसमें लगने वाला समय भी छह-सात घंटे से घटकर मात्र तीन घंटे रह जाएगा।
विशेषताएं और तकनीकी खूबियां
- वंदे भारत ट्रेनों की दो जोड़ी, ट्रेन संख्या 26404/26403 और 26401/26402, श्रीनगर-कटरा के बीच चलेंगी।
- इन ट्रेनों का एक महत्वपूर्ण स्टॉप बनिहाल में होगा।
- इन्हें विशेष रूप से सर्द जलवायु और बर्फबारी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
- हीटिंग सिस्टम, थर्मल इंसुलेटेड शौचालय, गर्म विंडशील्ड और ड्राइवर के लिए डीफ्रॉस्टिंग तकनीक जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो हर मौसम में संचालन को सुनिश्चित करेंगी।
घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का सपना साकार
Advertisment
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना (272 किमी) के समापन पर इसवंदे भारत सेवाका उद्घाटन किया। इस परियोजना के तहत चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज भी शामिल है, जिसे भारतीय इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जा रहा है। अब तक कश्मीर घाटी में रेल सेवाएं बनिहाल से बारामुल्ला तक सीमित थीं, जबकि जम्मू क्षेत्र में केवल जम्मू से कटरा तक ट्रेनों का संचालन होता था। इस नई सेवा से घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेल मार्ग द्वारा जोड़ने का सपना साकार हो गया है।
तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को मिलेगा लाभ
वंदे भारत सेवा से अब माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा आने वाले तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही, श्रीनगर आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह सुविधा तेज, आरामदायक और भरोसेमंद यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। उन्नत सुविधाओं और तेज गति के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस घाटी को उत्तर भारत से और बेहतर तरीके से जोड़ने का कार्य करेगी। यह जम्मू-कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक साबित होगी और देश के अन्य हिस्सों से व्यापार, पर्यटन और संपर्क को मजबूती देगी। Vande-Bharat Express Train | pm narendra modi | Chenab Bridge
Advertisment