/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/befunky-collage-53-2025-07-27-18-10-20.jpg)
गाजीपुर, वाईबीएन डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नंदगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने जमीन के विवाद में अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
वारदात से गांव में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्यारे बेटे की पहचान अभय यादव के रूप में हुई है, जो गाजीपुर की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। मृतकों की पहचान उसके पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) के रूप में की गई है। बताया गया कि कुसुम शादीशुदा थी और कुछ दिनों के लिए मायके आई थी।
जमीन के बंटवारे को लेकर था विवाद
पुलिस के अनुसार, शिवराम यादव के पास कुल 2.5 बीघा ज़मीन थी, जिसमें से एक तिहाई हिस्सा उन्होंने अपनी बेटी कुसुम के नाम कर दिया था। इसी को लेकर बेटा अभय लंबे समय से नाराज़ चल रहा था। शनिवार को गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तारी के लिए गठित हुई पुलिस टीमें
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की हैं, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एसपी ईरज राजा ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस की टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है। ghazipur news ghazipur police