Advertisment

हे भोलेनाथ! मेरी Girlfriend IPS बन जाए... प्रेमी ने उठाई 121 लीटर गंगाजल की कांवड़

दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार अपनी प्रेमिका के IPS बनने की मन्नत के साथ हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर यात्रा पर निकले हैं। यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है।

author-image
Ranjana Sharma
Bridal Full Hand Design (22)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:कांवड़ यात्रा में इस बार श्रद्धा के साथ प्रेम की अनोखी मिसाल भी देखने को मिली। दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे हैं। राहुल ने बताया कि वह यह कांवड़ किसी पारंपरिक मन्नत या पारिवारिक रस्म के लिए नहीं, बल्कि अपनी प्रेमिका की सफलता की कामना के साथ ला रहे हैं। राहुल की प्रेमिका फिलहाल इंटरमीडिएट पास कर चुकी है और अब भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में जाने का सपना देख रही है। राहुल ने संकल्प लिया है कि जब तक उसकी प्रेमिका IPS अधिकारी नहीं बन जाती, वह हर साल कांवड़ लाता रहेगा और भगवान शिव से उसकी कामयाबी की प्रार्थना करता रहेगा।

चौथी बार निकले कांवड़ यात्रा पर

राहुल ने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। इससे पहले उन्होंने तीन बार 101 लीटर गंगाजल लेकर यह पवित्र यात्रा पूरी की थी, लेकिन इस बार उन्होंने और भी बड़ा प्रण लिया और 121 लीटर गंगाजल के साथ यात्रा शुरू की। उन्होंने कहा कि जब तक वह IPS नहीं बन जाती, मैं हर साल इसी तरह कांवड़ लाता रहूंगा। जब वह अपने लक्ष्य में सफल हो जाएगी तभी हम शादी करेंगे। हरिद्वार से दिल्ली के नरेला तक करीब 220 किलोमीटर की यह यात्रा आसान नहीं है, खासकर तब जब कोई 121 लीटर गंगाजल अपने कंधों पर लेकर चले। रास्ते में राहुल के घुटने में दर्द होने लगा, जिसके चलते उन्हें अपने कुछ रिश्तेदारों की मदद लेनी पड़ी। उनके रिश्तेदार भड़ल निरपुड़ा के अनिल, शुभम, शिवम और विकास  ने उनकी कांवड़ को आगे बढ़ाने में सहायता की।

शिवभक्ति और प्रेम का अनोखा संगम

राहुल के साथ उनका दोस्त नंदलाल बाइक लेकर चल रहा है ताकि रास्ते में जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद मिल सके। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर इन दिनों कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों के शिवभक्त ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में राहुल की यह श्रद्धा और प्रेम का संगम अन्य कांवड़ियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कहानी बताती है कि आस्था सिर्फ धार्मिक ही नहीं, भावनात्मक और व्यक्तिगत जीवन के सपनों से भी जुड़ सकती है। राहुल जैसे युवाओं की यह आस्था भगवान शिव में भरोसे और प्रेम की गहराई को दर्शाती है। Kanwar Yatra 
Kanwar Yatra
Advertisment
Advertisment