/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/viral-video-hapur-2025-07-26-11-16-13.jpg)
वायरल वीडियो क्लिप्स
/
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के गढ़ क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के संग रंगरेलियां करते पकड़ी गई है। पीछा करते हुए उसका पति और पूरा परिवार होटल पहुंच गया। पकड़े जाने के डर से होटल के कमरे में नग्न अवस्था में मिले महिला का प्रेमी भाग खड़ा हुआ। बड़ी बात यह रही कि डर के आगे वह यह भी भूल गया कि शरीर पर कोई कपड़ा नहीं। नग्नावस्था में कैमरे में कैद हुए प्रेमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पकड़े जाने पर बाथरूम छिप गई महिला
हापुड़ पुलिस के मुताबिक गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई। महिला का अपने पति और ससुरालवालों से पहले से विवाद चल रहा था, महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। दो दिन पहलेमहिला के पति को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और वह उसका पीछा करते-करते सिंभावली थाना क्षेत्र स्थित होटल सफारी पहुंचा। वहां छापा मारने पर पत्नी प्रेमी के साथ नग्न अवस्था में कमरे में मिली। पति को देखकर पत्नी बाथरूम में छिप गई, जबकि प्रेमी मौके से नग्न हालत में ही भाग निकला।
https://twitter.com/YoungBharat24/status/1948981161037824040
मामले की जांच में जुटी पुलिस
Viral Video: प्रेमी को भागता देख पति के परिजनों ने उसका पीछा किया और होटल के बाहर उसकी जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी का नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वीडियो और गवाहों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।