/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/viral-video-2025-07-20-17-11-39.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आज के समय में रील्स का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग वक्त और मौका भी नहीं देखते। घर और दोस्तों के साथ रील्स बनाना तो समझ आता है पर लोग खतरनाक जगहों पर रील बनाने से बाज नहीं आते हैं। रील्स की दीवानगी ने जिंदगी को बहुत की सस्ता कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल रही है। वीडियो में एक लड़की ट्रेन के खुले दरवाजे पर खड़ी होकर बॉलीवुड गाने पर हाथ फैलाते हुए रील बना रही है। उसे शायद इस बात का अंदाजा नहीं है कि वो अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रही है। ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी होकर वो एक्सप्रेशन्स देती जा रही थी और एक व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा था, तभी अचानक कुछ ऐसा होता है, जो पूरी स्थिति को पलट देता है।
लड़की ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर बना रही थी रील, जब उसकी मां ने देखा तो बजा दिया बैंड 😄 pic.twitter.com/zzlaqbU3p4
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 9, 2025
मां ने कर दी धुलाई
चलती ट्रेन में रील वीडियो बनाने वाली लड़की को अचानक उसकी मां देख लेती है और बिफर उठती है। बिना समय गंवाए, मां उसकी तरफ दौड़ती है, उसका हाथ पकड़ती है और मजबूती से अंदर खींच लाती है। फिर शुरू होती है थप्पड़ों की झड़ी! मां एक हाथ से लड़की का हाथ पकड़े रखती हैं और दूसरे हाथ से उसे थप्पड़ मारने लगती हैं। लड़की चुपचाप सब सहती रहती है और बीच में मां को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन मां का गुस्सा इतना भयंकर था कि वो नहीं रुकतीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ लोग इस पर अपनी सहमति जताते हुए कहते हैं कि यह सजा बिल्कुल सही थी, ताकि लड़की को समझ में आए कि सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतें खतरनाक हो सकती हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सार्वजनिक तौर पर बेटी को पीटना गलत है और प्यार से भी समझाया जा सकता था। कुछ यूज़र्स का यह भी दावा है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड हो सकता है और जानबूझकर व्यूज पाने के लिए ड्रामा किया गया है। लेकिन इस वीडियो ने एक सवाल जरूर खड़ा किया है—क्या सोशल मीडिया के लिए किसी की सुरक्षा और समझदारी की कीमत 'वायरल' वीडियो से अधिक होनी चाहिए?