/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/haryana-2025-07-16-11-24-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |हरियाणाके हिसार जिले स्थित हांसी तहसील के गांव बास स्थित एक निजी स्कूल में दो छात्रों द्वारा प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या किए जाने की घटना ने पूरे हरियाणा में शिक्षा जगत को झकझोर दिया है। इस गंभीर घटना के विरोध में हरियाणा के सभी निजी स्कूल बुधवार,16 जुलाई को बंद रहेंगे। यह निर्णय हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया।
असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देगा
संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मान ने इस घटना को अत्यंत चिंताजनक बताया और कहा कि यदि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देगा, जिससे स्कूलों में अनुशासन बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने चेताया कि इससे भविष्य में भय और असुरक्षा का माहौल बन सकता है, जो शिक्षा व्यवस्था और समाज दोनों के लिए खतरे का संकेत है।
स्कूल शिक्षक सुरक्षा अधिनियम" बनाए जाने की मांग
मान ने यह भी याद दिलाया कि यमुनानगर में इसी तरह की एक घटना पहले भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता ने ऐसी त्रासदी को फिर से जन्म दे दिया। उन्होंने इस बार दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए "स्कूल शिक्षक सुरक्षा अधिनियम" बनाए जाने की मांग की है।
संघ के अन्य सदस्यों विजय निर्मोही (फतेहाबाद), सुभाष श्योराण (जींद), अजमेर सिंह (सोनीपत), अनिल कुमार (हांसी), और राजेंद्र सिंह (सोनीपत) ने भी इस विरोध का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। संघ ने सभी जिलों में उपायुक्त और उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का भी आह्वान किया है।
haryana cm | haryana news