Advertisment

फरीदाबाद में खुद को दिल का डॉकटर बता 50 से ज्‍यादा सर्जरी कर दी, अब पुलिस कर रही है जांच

फर्जी डिग्री के आधार पर धोखाधड़ी होती रही है। मेडिकल का पेशा भी इससे अछूता नहीं है। गांव में नीम हकीम लोगों को दवा की सलाह देते हैं और कई बार मरीज की जान चली जाती है। बड़े शहरों के अस्‍पताल में फर्जी डिग्री से डाक्‍टर बन जाते हैं। 

author-image
Narendra Aniket
Maqsood Ahmed, DCP Faridabad
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। राजधानी दिल्‍ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। फरीदाबाद के बीके अस्‍पताल में एक व्‍यक्ति ने स्‍वयं को दिल का डॉक्‍टर बता 50 से ज्‍यादा मरीजों की सर्जरी कर दी। कई मरीजों की मौत हो गई। अब एक पीडि़त परविार ने कथित डॉक्‍टर के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की है।

Advertisment

डीसीपी ने कहा, हमें अस्‍पताल में हुई घटना के बार में शिकायत मिली है

डीसीपी/एनआईटी फरीदाबाद, मकसूद अहमद ने कहा, 'हमें बीके अस्पताल में हुई एक घटना के बारे में शिकायत मिली है। डॉ. पंकज मोहन शर्मा नामक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर हार्ट सेंटर में सर्जरी की, जिसमें कई रोगियों को जटिलताएं हुईं। व्यक्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और वर्तमान में सत्यापन के अधीन हैं। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की जांच की जाएगी।'

संजय गुप्‍ता ने शिकायत में डॉक्‍टर की डिग्री फर्जी कहा है

Advertisment

डीसीपी मकसूद अहमद ने कहा कि संजय गुप्‍ता नामक व्‍यक्ति ने शिकायत सौंपी है। एसजीएम नगर थाने के चौकी नंबर तीन में सौंपी गई शिकायत में उन्‍होंने कुछ आरोप लगाए हैं कि जो डॉक्‍टर है उसके पास कोई डिग्री नहीं है। वह फर्जी डॉक्‍टर है। लंबे समय वह हार्ट सेंटर में कार्यरत था और इस दौरान उसने काफी मरीजों का इलाज किया है। संजय गुप्‍ता ने लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं। 

पुलिस ने डाक्‍टर से संबंधित दस्‍तावेज ले लिए

पुलिस अभी इस शिकायत की जांच कर रही है। पुलिस ने बीके अस्‍पताल से संबंधित डॉक्‍टर के सभी दस्‍तावेज मांगे। हमें कुछ ही दिन में वे सारे दस्‍तावेज मिल गए। अब उन दस्‍तावेजों की जांच कराई जा रही है। संबंधित यूनिवर्सिटी या जो भी स्‍थान हो वहां से दस्‍तावेज को वैरीफाई कराया जा रहा है। 

Advertisment

रजिस्‍ट्रेशन आदि की जांच पूरी होते ही आगे की कार्रवाई

जैसे ही रजिस्‍ट्रेश आदि की जांच पूरी हो जाएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि डॉक्‍टर फर्जी पाए जाते हैं तो एफआईआर दर्ज की जाएगी और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

अधिकारियों ने 50 मरीजों की पहचान की, कुछ ने सीएम से शिकायत की है

Advertisment

अधिकारियों ने डॉक्‍टर से इलाज कराने वाले 50 मरीजों की पहचान कर ली है। इनमें से कुछ मरीजों ने मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि वह एक निजी अस्पताल में कार्यरत था, जो जुलाई 2023 से बीके अस्पताल में हार्ट सेंटर का संचालन कर रहा है।

Advertisment
Advertisment