Advertisment

Cyber Crime: Bihar से खींच लाई Haryana Police, जानिए शातिर ने कैसे किया 7 करोड़ का फ्रॉड

हरियाणा में एक नामी रियल एस्टेट कंपनी का फर्जी मालिक बनकर 7 करोड़ की साइबर ठगी करने वाला आरोपी बिहार के गोपालगंज से गिरफ्तार। व्हाट्सएप और फर्जी खातों से ट्रांजेक्शन कर की गई थी ठगी। जानिए पूरी खबर।

author-image
Dhiraj Dhillon
arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गोपालगंज, आईएएनएस। Cyber Crime: हरियाणा में एक नामी रियल एस्टेट कंपनी का मालिक बनकर एक शातिर ने सात करोड़ रुपये की ठगी कर ली। दरअसल शातिर ने कंपनी का मालिक बनकर कंपनी के कर्मचारी को व्हाट्सएप पर मैसेज किए गए और कई बार में यह राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। इसके बाद शातिर बिहार में जाकर बैठ गया ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके, लेकिन हरियाणा पुलिस ने शातिर को बिहार से गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

शातिर को गोपालगंज से किया है गिरफ्तार

हरियाणा में सात करोड़ रुपये की साइबर ठगी के एक मामले में हरियाणा पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से एक शातिर को गिरफ्तार किया है। गोपालगंज पुलिस के सहयोग से मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी छाप गांव से गिरफ्तार शातिर विशाल सिंह उर्फ विवेक सिंह है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर फ्रॉड कर सात करोड़ की ठगी करने का आरोप है। 

रियल एस्टेट कंपनी का मालिक बन किया फ्रॉड

बताया गया कि आरोपी ने गुरुग्राम स्थित प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी एम थ्री एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फर्जी मालिक बनकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिया और करीब सात करोड़ रुपये की राशि ठग ली। बिहार के गोपालगंज पहुंची हरियाणा पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद को कंपनी का मालिक बताकर कंपनी के एक अधिकारी को व्हाट्सएप पर फर्जी नंबर से संदेश भेजा और 19 मई, 2025 से 27 मई, 2025 तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। 

एक ही खाते से ट्रांसफर हुई रकम

यह रकम कंपनी के एक ही बैंक के खाते से कई किस्तों में ट्रांसफर की गई। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना दक्षिण गुरुग्राम में एक मामला दर्ज किया गया और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। इस मामले की एफआईआर थाना साइबर दक्षिण, गुरुग्राम में अपराध धारा 318(4), 319 बीएनएस के तहत दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप चैट, बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। 

एसएसपी गोपालगंज ने की है गिरफ्तारी की पुष्टि

Advertisment

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस के सहयोग से एक ठगी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को हरियाणा भेज दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

cyber fraud | haryana | Bihar

Bihar Crime cyber fraud haryana cyber crime
Advertisment
Advertisment