/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/sonipat-accident-2025-07-04-11-27-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिससे चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी कार
सेक्टर 7 फ्लाईओवर के पास देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में तुरंत आग लग गई और कुछ ही मिनटों में वह जलकर राख हो गई। आपको बता दें कि स्कॉर्पियों में सवार चारों युवक आपस में दोस्त थे और देर रात मुरथल के ढाबे पर खाना खाने के लिए निकले थे, इसी दौरान सड़क हादसा हो गया।
दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों- सचिन और प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक, शेखर उर्फ आदित्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चौथा युवक विशाल, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतक सचिन बागपत के सिरसली गांव का था, जबकि प्रिंस, शेखर और विशाल बिनोली गांव से ताल्लुक रखते थे। हादसे से कुछ ही समय पहले वे सभी मुरथल के एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। लेकिन किसे पता था कि वापसी की यह यात्रा उनकी आखिरी साबित होगी।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी की तेज रफ्तार और चालक द्वारा नियंत्रण खो देने की वजह से हुआ। accident | Accident news | sonipat