/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/2022-2025-06-22-23-00-39.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
मसवासी ( रामपुर) वाईबीएन नेटवर्क। अज्ञात वाहन ने उत्तराखंड के हल्द्वानी मार्ग पर मसवासी के शटरिंग मिस्त्री समेत दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।
मसवासी के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी उवेश उम्र 35 पुत्र मोहम्मद यूसुफ तथा एक अन्य साथी जाबिर ग्राम शुक्ली थाना शाही जिला बरेली के साथ मथुरासी से उत्तराखंड के हल्द्वानी जा रहे थे। किसी अज्ञात वाहन ने शनिवार रात्रि में दोनों बाइक सवार युवकों की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना होते ही मार्ग पर कुछ राहगीरों ने अपने बहनों को रोककर मामले की सूचना बरहनी पुलिस को दी। दोनों की जेब में मोबाइल रखे थे, मोबाइल से उनकी शिनाख्त मसवासी के उमेश के रूप में हुई और दूसरे की पहचान जाबिर ग्राम सुकली थाना शाही जिला बरेली के रूप में हुई। सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर परिजन पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों बाइक सवार साथ में घरों में मॉडलिंग तथा शटरिंग का कार्य करते थे। वह कार्य करने के लिए ही शनिवार की रात्रि में 9 बजे मसवासी से हल्द्वानी जा रहे थे। उबेश मसवासी के मोहल्ला चाउपुरा का निवासी था। वह काफी दिनों से हल्द्वानी में अपनी ससुराल में रहकर शटरिंग का कार्य करता था। तभी रास्ते में बाजपुर थाना क्षेत्र के बरहैनी चौकी के पास हल्द्वानी मार्ग पर यह हादसा हो गया। पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया । दोनों युवकों की मौत से दोनों परिवारों में मातम छा गया है । मसवासी निवासी युवक अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी तथा परिवार को छोड़कर गया है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है ।