/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/befunky-collage-2025-08-25-14-25-39.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: देश के चर्चित यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव को लेकर सामने आया फायरिंग का मामला अब गहराता जा रहा है। गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित उनके आवास पर 17 अगस्त की सुबह लगभग 5:30 बजे तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी थी। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन इस हमले के पीछे की साजिश और गैंग कनेक्शन को लेकर लगातार पुलिस जांच जारी थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अहम कामयाबी हासिल करते हुए गौरव और आदित्य नाम के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शाहबाद डेयरी इलाके से पकड़े गए हैं और इनका संबंध कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से बताया जा रहा है।
बाइक पर सवार होकर फायरिंग की थी फायरिंंग
दोनों पर आरोप है कि इन्होंने ही एल्विश यादव के घर के बाहर बाइक पर सवार होकर फायरिंग की थी। सीसीटीवी फुटेज में इनके चेहरे और बाइक की पहचान होने के बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी की और उन्हें धरदबोचा। इससे पहले 22 अगस्त की सुबह एक अन्य हमलावर इशांत गांधी उर्फ इशु को फरीदाबाद के फरीदपुर गांव में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, इशु को जब फरीदाबाद के सेक्टर-30 में रोकने की कोशिश की गई तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में इशांत के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़ा गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीसीटीवी में कैद हुए थे हमलावर
फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हुई थी, जिसमें तीन बाइक सवार हमलावरों को देखा गया था। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की और तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस जांच के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी ‘हिमांशु भाऊ गैंग’ ने ली थी। गैंग ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि एल्विश यादव ने एक सट्टेबाजी ऐप का प्रमोशन किया था, जिससे नाराज होकर यह हमला किया गया। गैंग ने एल्विश को पहले भी कथित तौर पर धमकियां दी थीं।
एल्विश यादव का बयान भी दर्ज
हमले के बाद एल्विश यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि उनकी जान को खतरा है और वे इस हमले से पूरी तरह स्तब्ध हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी। यादव का बयान भी पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है, जो केस की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कड़ियों को जोड़ रही है। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस फायरिंग की साजिश कहां और कैसे रची गई, और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका थी। हिमांशु भाऊ गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित हमला था। elvish yadav | Elvish Yadav house firing | Elvish Yadav News