/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/GkeNAvWCwFjziBnBB3v4.jpg)
मुंबई, वाईबीएनडेस्क |मुंबई में मंगलवार, 20 मई की रात आई तेज बारिश और आंधीने शहर की रफ्तार थाम दी। दमकल विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं और मूसलधार बारिश के कारण शहर में कुल 29 पेड़ गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें दो लोग घायल हो गए। बारिश के दौरान एक स्थान पर एक घर का हिस्सा गिर गया, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा, अलग-अलग 18 जगहों पर आग लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
अलर्ट मोड पर प्रशासन
दमकल विभाग और बीएमसी की टीमें हालात पर नजर बनाए हुए हैं। गिरे हुए पेड़ों को हटाने और ट्रैफिक सुचारु करने का काम लगातार जारी है। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण पुणे शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसकी वजह से कई जगहों में लोग लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसे रहे।
#WATCH मुंबई: बारिश की वजह से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा। pic.twitter.com/1F8xguyy4s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
जंगल में लगभग 400-500 पेड़ गिर गए
दमकल विभाग ने बताया कि कल शाम मुंबई में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण 29 पेड़ गिर गए और दो लोग घायल हो गए। भंडारा तहसील के रावनवाड़ी इको-टूरिज्म क्षेत्र में आए तूफान के कारण करीब 400 से 500 पेड़ उखड़ गए और कई बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ घरों की छतें भी उड़ गईं। वन रक्षक विजय राउत कहते हैं, "तूफान के कारण पर्यटन क्षेत्र और आसपास के जंगल में लगभग 400-500 पेड़ गिर गए, जिससे सरकारी संपत्ति और प्राकृतिक पर्यटक स्थल दोनों को काफी नुकसान पहुंचा, जिसमें पर्यटकों को आकर्षित करने वाले कई पेड़ भी शामिल हैं।"
Bhandara, Maharashtra: Forest Guard Vijay Raut says, "...Due to the storm, approximately 400-500 trees fell in the tourism area and surrounding forest, causing significant damage to both government property and the natural tourist site, including many trees that attracted… https://t.co/d2f1Q0axwvpic.twitter.com/0Qudr0jFS6
— IANS (@ians_india) May 21, 2025
mumbai | mumbai news