Advertisment

Today's weather 28 April 2025: दिल्ली में येलो अलर्ट, यूपी में बारिश और राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप

आज, 28 अप्रैल 2025 को दिल्ली में तेज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, यूपी में बारिश की संभावना और राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। जानिए ताजा मौसम अपडेट।

author-image
Dhiraj Dhillon
आज का मौसम 28 अप्रैल 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। बीते सप्ताह की भीषण गर्मी के बाद, दिल्ली में इस सप्ताह आंधी-तूफान का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने आंधी के लिए तीन दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.3°C और न्यूनतम तापमान 27.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से कुछ अधिक रहा। बादलों की आवाजाही और बढ़ी हुई नमी (17% से 42%) के कारण तापमान में गिरावट के संकेत हैं। 29 अप्रैल को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, हालांकि इससे वर्षा की कमी पूरी नहीं होगी।

Advertisment

दिल्ली का आज का मौसम पूर्वानुमान

  • दोपहर तक धूप और बाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 
  • हवाओं की गति 10-20 किमी/घंटा तक रह सकती है।
  • अधिकतम तापमान: 41°C, न्यूनतम तापमान: 26°C रहने का अनुमान।
  • 29 अप्रैल को तेज हवाओं (30-50 किमी/घंटा) और आंधी की संभावना।
  • हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मई की शुरुआत रहेगी ठंडी

Advertisment

30 अप्रैल और 1 मई को आंशिक बादल और 20-30 किमी/घंटा की हवाएं चल सकती हैं।

  • तापमान: अधिकतम 36-40°C, न्यूनतम 25-27°C।
  • 2-3 मई को फिर तेज आंधी और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • आंधी के बाद हल्की बारिश की भी संभावना है।

राजस्थान में लू का कहर बढ़ेगा

Advertisment
  • राजस्थान में गर्मी का कहर बढ़ने वाला है।
  • जोधपुर और बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 44-46°C तक जा सकता है।
  • 28-29 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने के आसार हैं।
  • 29-30 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है।
  • मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में रातें भी गर्म रहेंगी।

उत्तराखंड में आंधी-तूफान के बाद हल्की राहत

उत्तराखंड में गर्मी ने हालात कठिन कर दिए थे, लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब कुछ राहत के संकेत हैं।मैदानी इलाकों में तेज धूप के बाद शाम को झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ रहेगा।देहरादून में रविवार को आई आंधी और बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

Advertisment

यूपी में बारिश और तापमान में गिरावट

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है।कई जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
बारिश का सिलसिला 3 मई तक जारी रह सकता है।लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और इटावा में तापमान 40°C से नीचे लुढ़क चुका है।मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 18.8°C रिकॉर्ड किया गया।सोमवार को भी कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम में बदलाव से राहत के आसार

28 अप्रैल 2025 का मौसम देश के कई हिस्सों में बदलाव लेकर आया है। दिल्ली में आंधी और हल्की बारिश से गर्मी में राहत की उम्मीद है, जबकि राजस्थान भीषण गर्मी का सामना करेगा। यूपी और उत्तराखंड में हल्की बारिश से मौसम थोड़ा सुहावना होने के आसार हैं। आने वाले दिनों में लोगों को मौसम संबंधी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
weather | delhi ncr weather forecast | delhi weather today | Delhi weather update | india weather forecast | imd weather forecast today | india weather news | today weather | severe weather warning
delhi ncr weather forecast delhi weather today india weather forecast today weather india weather news severe weather warning weather imd weather forecast today Delhi weather update
Advertisment
Advertisment