Advertisment

Kedarnath में बड़ा हादसा टला: हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह हेलीकॉप्टर भडासू से उड़ान भर रहा था और उसमें पायलट समेत कुल 5 लोग सवार थे।

author-image
Ranjana Sharma
2 (24)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रुद्रप्रयाग, वाईबीएन डेस्क: केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के चलते शनिवार को बडासू क्षेत्र में हाईवे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार पांच श्रद्धालु  एक पायलट और सह-पायलट मौजूद थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि सह-पायलट को मामूली चोट आई है।

टेकऑफ के तुरंत बाद आई तकनीकी दिक्कत

हेलीकॉप्टर ने बडासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही देर बाद उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीपैड के पास ही सड़क पर सुरक्षित लैंडिंग कर दी। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी एक कार को मामूली नुकसान पहुंचा। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।

यूकेडा और डीजीसीए ने दी जानकारी

यूकेडा (UCADA) की सीईओ सोनिका ने बताया कि यह एक एहतियातन लैंडिंग थी और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य हेली ऑपरेशंस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामान्य रूप से जारी हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

Advertisment
गौरतलब है कि पिछले महीने भी केदारनाथ में एक हेली एम्बुलेंस लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वह ऋषिकेश एम्स से मरीज लेकर केदारनाथ जा रही थी।वहीं 8 मई को गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास क्रैश हो गया था, जिसमें पांच महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। उस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर दो टुकड़ों में बंट गया था और बचाव अभियान को बेहद कठिन परिस्थितियों में अंजाम देना पड़ा था।  kedarnath darshan 
kedarnath darshan
Advertisment
Advertisment