Advertisment

Uttarakhand, Char Dham में हेलीकॉप्टर सेवा पर अगले आदेश तक रोक

केदारनाथ्‍ में रविवार सुबह हादसा हो गया। आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर, जो केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा था, गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलों में सुबह 5:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 यात्री, एक शिशु और पायलट शामिल हैं।

author-image
Ranjana Sharma
images (7) (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
देहरादून, वाईबीएन डेस्‍क: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रविवार सुबह हेलीकॉप्‍टर हादसा हो गया। इस हादसे में साल लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ ‌हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन का था जो केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर लौट रहा था। लौटते समय गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलों में करीब सुबह 5:20 बजे यह दुखद घटना हुई। इस घटना के बाद से चार धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। 

केदारनाथ से गुप्‍तकाशी लौट रहा था हेलीकॉप्‍टर  

आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर जो केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर लौट रहा था, गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलों में सुबह 5:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच यात्री, एक शिशु और एक पायलट शामिल हैं।दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल 407 VT-BKA मॉडल का था, जिसने सुबह 5:19 बजे केदारनाथ से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह जंगल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे की जा रही है जांच

घटना के बाद से चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एहतियातन चारधाम रूट पर हेलीकॉप्टर उड़ानों की आवृत्ति पहले ही कम कर दी थी और अब हेलीकॉप्टर ऑपरेशनों की समग्र समीक्षा की जा रही है।हादसे के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन में शोक और चिंता का माहौल है। दुर्घटना की असली वजहों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा, लेकिन इस घटना ने चारधाम यात्रा के दौरान हवाई सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।  Uttrakhand Kedarnath uttarakhand news
Kedarnath uttarakhand news Uttrakhand
Advertisment
Advertisment