Advertisment

Himachal Pradesh: मंडी में बादल फटने से पानी में बह गए इतने करोड़, CM Sukhu ने क्या बताया?

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 500 करोड़ रुपये के नुकसान की पुष्टि की। लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की अपील।

author-image
Dhiraj Dhillon
Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। cloudburst in himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती रात बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि राज्य में कई स्थानों से नुकसान की खबरें आ रही हैं और अब तक कुल 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। सीएम सुक्खू ने कहा- मंडी में सोमवार रात बादल फटने की भयंकर घटनाएं हुईं हैं। इनसे काफी नुकसान हुआ है। अब तक 500 करोड़ रुपये तक का आर्थिक नुकसान हो चुका है।

Advertisment
Rescue in Himachal-2
Photograph: (Google)

जानिए सीएम ने नागरिकों और पर्यटकों से क्या कहा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेशवासियों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा- अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें। सुरक्षित जगहों पर रहें। नदियों और नालों के पास कतई न जाएं। हमें कई क्षेत्रों से नुकसान और हादसों की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा राज्य सरकार और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है, प्रशासन की सलाह का पालन करें।

Advertisment

गोहर क्षेत्र में नौ लोग अभी भी लापता: DIG सौम्या संभासिवन

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। मंडी रेंज की डीआईजी सौम्या संभासिवन ने बताया कि मंडी के गोहर क्षेत्र में नौ लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। डीआईजी सौम्या संभासिवन ने बताया- गोहर और करसोग क्षेत्रों में SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। मैं खुद एसएचओ के साथ अलग-अलग स्थानों पर राहत कार्यों की निगरानी कर रही हूं। उन्होंने कहा कि कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनके चलते भूस्खलन, सड़कें बंद और जानमाल के नुकसान की आशंका बनी हुई है।

Advertisment

DIG Soumya Sambasivan

स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन की अपील

Cloudburst in Himachal: मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें। नदी-नालों के पास न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। हिमाचल में अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। मौसम विभाग ने कई इलाकों में और बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन, NDRF और SDRF टीमें मुस्तैद हैं और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisment

 

cloudburst in himachal pradesh
Advertisment
Advertisment