/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/GS3Ppip3FFWqxgZsnBLI.jpg)
Photograph: (IANS)
अजमेर, वाईबीएन नेटवर्क।
राजस्थान के अजमेर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक महिला और एक बच्चे समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई है। होटल में ठहरे मेहमानों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई, इस प्रयास में कई चोटिल भी हो गए। होटल संकरी गली में होने के कारण फायर कर्मी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाते एक महिला दमकलर्मी के भी घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर जयपुर के कलेक्टर और डीआईजी भी मौके पर पहुंचे।
पांच मंजिला नाज होटल में हुई घटना
राजस्थान के अजमेर जिले के डिग्गी बाजार इलाके में गुरुवार सुबह एक पांच मंजिला होटल में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल समारिया ने जानकारी दी कि दम घुटने और जलने से चार लोगों की मौत हुई है। घटना के समय होटल में ठहरे कई मेहमानों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
संकरी गली बनी बचाव कार्य में बाधा
एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि आग लगने की घटना नाज होटल में हुई है। होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। चश्मदीदों ने बताया कि होटल में ठहरे एक दंपत्ति धमाके की आवाज सुनकर भागे। महिला ने खिड़की से अपने बच्चे को होटल की नीचे खड़े चश्मदीद की गोद में फेंक दिया और खुद भी कूदने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक लिया गया। हालांकि होटल में ठहरा एक अन्य शख्स खिड़की से कूद गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई है।