Advertisment

Nainital के ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, बुजुर्ग महिला की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल स्थित ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिससे भवन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे में भवन की मालकिन शांता रावत की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा निखिल रावत सुरक्षित बचा।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-28T121428.607
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नैनीताल, वाईबीएन डेस्‍कशहर के ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लकड़ी के बने इस पुराने भवन में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही घंटों में पूरा ढांचा जलकर राख हो गया। इस हादसे में भवन की मालकिन शांता रावत की झुलसकर मौत हो गई, जबकि उनका बेटा निखिल रावत किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।

कई जिलों से मंगवाए गए दमकल वाहन

आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज और रुद्रपुर सहित कई क्षेत्रों से दमकल वाहन और पानी के टैंकर मंगवाए गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए आर्मी और एयरफोर्स की फायर टीमों को भी मौके पर बुलाया गया। आग की लपटें तेजी से फैलने लगी थीं, लेकिन राहत की बात यह रही कि बचाव टीम ने समय रहते घर में मौजूद गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया। आग का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बचाव दल के पहुंचने से पहले बुजुर्ग ने तोड़ा दम 

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग, फायर ब्रिगेड, पुलिस, जल संस्थान, यूपीसीएल और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिलकर रात करीब 12 बजे आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक बचाव दल अंदर पहुंचा तब तक शांता रावत की मृत्यु हो चुकी थी। उनका शव रेस्क्यू टीम ने मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

एक जमाने में अंग्रेजी अफसरों का आवास था ओल्ड लंदन हाउस

ओल्ड लंदन हाउस, नैनीताल की सबसे पुरानी और ऐतिहासिक इमारतों में से एक थी, जिसका निर्माण ब्रिटिश शासन काल में किया गया था। इसे उस दौर में अंग्रेज अफसरों के आवास या प्रशासनिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता था। अंग्रेजी शैली की वास्तुकला का प्रतीक यह भवन लकड़ी और पत्थर से निर्मित था, जो उसे एक विशिष्ट पहचान देता था। इसकी ऊंची छतें, नक्काशीदार दीवारें, और बड़े हवादार कमरे पर्वतीय इलाकों के मौसम के अनुकूल बनाए गए थे। मॉल रोड के पास स्थित यह भवन पर्यटकों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र था। इसकी पुरानी खिड़कियां, ढलानदार छतें, और अंदर मौजूद ब्रिटिश कालीन फर्नीचर इसे एक जीवंत विरासत की तरह बनाते थे। शांत वातावरण और ऐतिहासिक बनावट के कारण यह घर स्थानीय सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा बन चुका था। लेकिन हालिया अग्निकांड में यह जलकर राख हो गया।   Nainital News 2025 | Nainital fire accident | Old London House Nainital 

Old London House Nainital Nainital fire accident Nainital News 2025
Advertisment
Advertisment