शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। नगर में बढते जा रहे अतिक्रमण पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण शहर की व्यवस्था और विकास दोनों के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। मंत्री ने नगरवासियों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपने कब्जे हटाएं, अन्यथा प्रशासन को मजबूरी में सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।
छावनी क्षेत्र स्थित डिस्पेंसरी में रीनल केयर सेंटर के शुभारंभ के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विगत कई वर्षों से वे स्वयं नगरवासियों से संवाद कर उनसे अतिक्रमण हटाने का आग्रह कर रहे है। कई बैठकों में भी अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की, लेकिन अतिक्रमण नहीं हट रहा। बार-बार निवेदन और आग्रह के बावजूद अतिक्रमण न हटाया जाना चिंताजनक स्थिति है।"
वित्तमंत्री ने नगर की मुख्य बाजारें जैसे कच्चा कटरा, चौक, बहादुरगंज, घंटाघर, जलाल नगर और रामनगर अतिक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं। दुकानदारों ने न केवल फुटपाथ बल्कि आधी सड़क तक पर कब्जा कर रखा है। सबसे चिंताजनक स्थिति उन स्थानों की है जहाँ बिल्डिंग मैटेरियल जैसे मौरंग-बजरी, ईंट और सीमेंट के ढेर सड़कों पर जमा कर दिए गए हैं। मंत्री ने सप्ताहिक बाजार जैसे बुध बाजार और शुक बाजार को एक ही स्थान पर समेटने की कोशिश के बावजूद अतिक्रमण पर अंकुश न लगाए जाने पर भी चिंता जताई। उपस्थित जनसमुदाय के चलते न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की गतिविधियों में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि नगर का सौंदर्य, सुरक्षा और सुव्यवस्था तभी बनी रह सकती है जब सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निकाय और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि यदि स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो चिन्हित क्षेत्रों में जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरवासियों से अपील की गई है कि वे शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए आगे आएं और अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
खुद बाइक चलाकर गांवों की गलियों में पहुंचे ADM, गंदगी देख भड़के, 6 सफाईकर्मी निलंबित
खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा
शाहजहांपुर में बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीण, अभियंताओं का घेराव कर फूटा आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर में ऑनलाइन व्यापार के विरोध में भड़के व्यापारी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन