Advertisment

Global Investors Summit में पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश को निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने पर दिया जोर

भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 24 और 25 फरवरी तक चलेगा। समिट में पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की।

author-image
Ranjana Sharma
Global Investors Summit 2025
Advertisment
Global Investors Summit 2025 : भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 24 और 25 फरवरी तक चलेगा। समिट में पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की। पीएम मोदी ने समिट में संबोधित करते हुए विकास और निवेश के क्षेत्र में एमपी की प्रमुख भूमिका की चर्चा की।

पीएम ने देर से पहुंचने के लिए मांगी माफी

Advertisment
संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने समारोह में देरी से आने के लिए माफी मांगी और बताया कि बच्चों की परीक्षाओं के कारण उन्हें राजभवन से देर से निकलने का समय मिला। उन्होंने कहा कि राजा भोज की नगरी में इस समिट का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए सीएम मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में एक UN संस्था ने भारत को सोलर पॉवर की सुपरपॉवर कहा है और अब पूरी दुनिया भारत से निवेश की उम्मीदें रख रही है।
Advertisment

पहले एमपी में निवेश से डरते थे लोग

पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग मध्यप्रदेश में निवेश करने से डरते थे, लेकिन अब राज्य में निवेश के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। एमपी अब ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन गया है और यहां दो लाख से ज्यादा ईवी वाहन पंजीकृत हो चुके हैं। इस समिट ने मध्यप्रदेश को निवेश के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें : Modi Bihar visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर विधानसभा चुनाव की आहट तेज हुई

बजट में लोकल सप्लाई चेन पर जोर

Advertisment
पीएम मोदी ने कहा कि बजट में लोकल सप्लाई चेन के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाई जा सके। छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उनकी सप्लाई चेन को मजबूत किया जा रहा है। इसके अलावा 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है। पीएम ने बताया कि पिछले दशक में बड़े सुधारों को गति दी गई है और राज्यों के साथ मिलकर 1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म किया गया है, जो विकास में बाधा डाल रहे थे। इसके अलावा, नए सेक्टरों जैसे न्यूक्लियर एनर्जी और लीथियम बैटरी के निर्माण को निजी उद्यमियों के लिए खोला गया है।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत

'ट्रिपल T' पर जोर, टेक्सटाइल, टूरिज्म, और टेक्नोलॉजी

पीएम मोदी ने 'ट्रिपल T' यानी टेक्सटाइल, टूरिज्म, और टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों पर जोर दिया जो आने वाले दिनों में आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि एमपी देश की कॉटन कैपिटल है, जहां से 30 प्रतिशत कॉटन सप्लाई होती है। पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा के दोनों किनारों पर आदिवासी क्षेत्रों और वन्य क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। हेल्थ एंड वैलनेस सेक्टर में निवेश हो रहा है और विशेष वीजा दिए जा रहे हैं, जिससे राज्य को लाभ होगा। पीएम मोदी ने बताया कि मध्यप्रदेश अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ रहा है, जिससे राज्य को बड़ा लाभ मिलेगा। राज्य में 5000 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क तैयार हो चुका है और यहां के रेल नेटवर्क का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। कमलापति रेलवे स्टेशन को भी मॉडर्नाइज किया गया है।

ऊर्जा क्षेत्र में एमपी की बढ़त

एमपी में 31 हजार मेगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है, जिसमें से 30 प्रतिशत क्लीन एनर्जी है। इससे राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिली है। एमपी में बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे राज्य को पेट्रोकेमिकल हब बनाने में मदद मिलेगी। राज्य में 300 से अधिक इंडस्ट्रियल जोन हैं, जिनमें पीथमपुर, देवास और रतलाम में निवेश जोन बन रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में नदियों को जोड़ने की योजना से खेती और उद्योग दोनों को लाभ मिलेगा। 45 हजार करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से 10 लाख हेक्टेयर भूमि की उर्वरता बढ़ेगी।
Advertisment
Advertisment