/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/jammu-kashmir-doda-2025-08-26-13-34-06.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। J&K News: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को बादल फटने से तबाही मच गई है। इस प्राकृतिक आपदा में 10 से ज्यादा मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसका असर यह हुआ कि कई संपर्क मार्गों समेत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के कई हिस्से बंद हो गए हैं।
थाथरी उप- मंडल में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में हुआ। अचानक हुए बादल फटने से इलाके में अफरातफरी मच गई। इससे पहले किश्तवाड़ और थराली में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
एनएच पर भारी मात्रा में मलबा जमा हुआ
प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है और कई घर तबाह हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें मौके पर तैनात हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने पूरे इलाके में भारी बारिश और संभावित आपदा का अलर्ट जारी किया है।
देश के दूसरे हिस्सों में भी हुई घटनाएं
तीन दिन पहले 23 अगस्त को उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई थी। खासकर थराली इलाके में इस आपदा से बड़ा नुकसान हुआ था। इससे पहले 19 अगस्त 2025 को हिमाचल के कुल्लू जिले की लगघाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था, जबकि शिमला और मंडी में भूस्खलन से सड़कें और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था।
cloud burst in Jammu Kashmir | heavy rain alert