/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/jharkhand-bridge-2025-07-11-13-04-08.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |गुजरात के वडोदरा स्थित गंभीरा ब्रिज हादसे के बाद अब झारखंड के एक ब्रिज का भी वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें, गंभीरा ब्रिज हादसे की सनसनी अभी थमी नहीं थी कि झारखंड के खूंटी जिले से एक और खतरनाक ब्रिज का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बच्चे स्कूल पहुंचने के लिए गिर चुके पुल पर लगे बांस की सीढ़ी का सहारा लेकर जोखिम भरे रास्ते से गुजरते दिख रहे हैं।
#WATCH | Khunti, Jharkhand | Children walk on a damaged road and use a bamboo ladder to climb up a collapsed bridge to reach their school. pic.twitter.com/nZLUqVCzYY
— ANI (@ANI) July 5, 2025
खतरे में बच्चों की सुरक्षा
यह तस्वीरें स्थानीय लोगों की दयनीय स्थिति और सरकार की लापरवाही को उजागर करती हैं, जहां अभिभावकों और बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों को ऐसा जोखिम उठाना पड़ रहा है क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए उचित पुल या सुरक्षित रास्ते की व्यवस्था नहीं है। बच्चे क्षतिग्रस्त सड़क पर चलते हैं और अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए बांस की सीढ़ी का उपयोग कर ढह चुके पुल पर चढ़ते हैं।
सुधारात्मक कदम उठाने की मांग
जानकारी के मुताबिक ऐसी स्थिति तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। झारखंड के खूंटी जिले के इस गिरते पुल की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन को तत्पर रहना होगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में गहरा चिंता और जागरूकता भी बढ़ा रहा है। अगर जल्द इस पुल के मरम्मत का काम नहीं किया गया तो एक बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।
bihar jharkhand news | jharkhand news