Advertisment

Jharkhand News: घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, दो युवतियां घायल

झारखंड स्थित चांपी गांव में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 65 वर्षीय निराशी सरदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि उसकी बेटी गुलाबी सरदार और नतिनी संध्या सरदार पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

author-image
Jyoti Yadav
Elderly woman killed inside house
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जमशेदपुर,आईएएनएस।झारखंडके पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र स्थित चांपी गांव में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 65 वर्षीय निराशी सरदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि उसकी बेटी गुलाबी सरदार और नतिनी संध्या सरदार पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बता दें कि यह घटना रविवार देर रात हुई, जब सभी सो रहे थे। रविवार रात घर पर कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। 

तीनों खून से लथपथ मिलीं

सोमवार,14 जुलाई की सुबह संध्या सरदार के पिता राजीन सरदार जब घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। वह खिड़की फांदकर अंदर पहुंचे तो तीनों खून से लथपथ मिलीं। फर्श और दीवारों पर भी खून पसरा था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने निराशी सरदार को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है।

एक अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव बरामद

एक अन्य घटना में, जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र में सोमवार को नाले से एक अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव बरामद किया गया है। युवती के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसके शरीर पर आधे कपड़े मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। एमजीएम थानेदार सचिन दास ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या कर शव को नाले में फेंकने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी के मामलों की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 

 jharkhand news 

jharkhand news
Advertisment
Advertisment