Advertisment

Jharkhand: पुलिस ने मार गिराया JJMP का सुप्रीमो, Pappu Lohra सहित दो नक्सली ढेर

झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत इचवार जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा समेत दो नक्सली मारे गए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
naxal pappu lohra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लातेहार, आईएएनएस। झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत इचवार जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा समेत दो नक्सली मारे गए हैं। मारे गए दूसरे नक्सली की पहचान प्रभात लोहरा के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा से जुड़े थे। 

Advertisment

नक्सली मूवमेंट की सूचना पर सर्च ऑपरेशन

मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया गया कि लातेहार के पास नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिलने पर एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन में निकली थी।

जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली

Advertisment

सुबह करीब 8 बजे इचवार जंगल में पुलिस और जेजेएमपी नक्सली दस्ते का आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए, जबकि कुछ अन्य जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले। बाद में मारे गए नक्सलियों की पहचान पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा के रूप में हुई। मौके से एक एके-47 सहित कई हथियार और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़

पुलिस के अनुसार, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इकट्ठा हुए थे। 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा पर झारखंड के कई थाना क्षेत्रों में नक्सली वारदात के मामले दर्ज हैं। 28 सितंबर 2021 को लातेहार जिले के सलैया जंगल में पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया था।

Advertisment

8 माओवादी मारे गए थे

इसके पहले, 21 अप्रैल को झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी माओवादी कमांडर प्रयाग मांझी सहित आठ नक्सली मारे गए थे। झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 jharkhand news | Naxal Encounter | Jharkhand Naxal 

jharkhand news Naxal Encounter Jharkhand Naxal
Advertisment
Advertisment