Advertisment

Karnataka में छात्रा से गैंगरेप, Odisha में छात्रा ने इसलिए कर लिया था आत्मदाह

दक्षिण कन्नड़ के कॉलेज में छात्रा के साथ ब्लैकमेल कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार। ओडिशा के बालासोर में यौन शोषण से परेशान छात्रा ने खुद को लगाई आग, एम्स में हुई मौत। यौन उत्पीड़न के मामलों पर शिक्षा जगत में मचा हड़कंप।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rape
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न से तंग छात्रा के आत्मदाह का मामला अभी लोगों को कचोट ही रहा है कि  दक्षिण कन्नड़ जिले के मूडबिद्री में एक निजी कॉलेज की छात्रा से दो व्याख्याताओं और उनके सहयोगी द्वारा ब्लैकमेल कर गैंगरेप करने का मामला सामने आ गया। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर गैंगरेप

कर्नाटक पुलिस के अनुसार पीड़िता और मुख्य आरोपी एक ही कॉलेज में हैं। आरोपी व्याख्याता ने शैक्षणिक नोट्स देने के बहाने छात्रा से दोस्ती की और बाद में बेंगलुरु बुलाकर अपने दोस्त के घर पर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने अपने एक अन्य सहयोगी व्याख्याता को यह बात बताई। दूसरे व्याख्याता ने भी फोटो-वीडियो के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। तीसरे आरोपी, जो पहले दो का सहयोगी है, ने भी ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

यौन उत्पीड़न पर छात्रा ने खुद को लगाई आग

बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने कॉलेज HoD समीरा कुमार साहू पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। छात्रा ने कॉलेज परिसर में शनिवार को खुद को आग लगा ली। 95% जलने के बाद, सोमवार रात भुवनेश्वर एम्स में उसकी मौत हो गई थी। छात्रा ने मौत से पहले आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को एक पत्र लिखा था जिसमें आरोप लगाया था कि HoD बार-बार सेक्सुअल फेवर मांग रहा था और फेल करने की धमकी दे रहा था। उसने पत्र में यह भी लिखा था कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगी। मामले में यूजीसी ने भी जांच बैठा दी है।

प्रशासन और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

क्या कॉलेज प्रशासन ने समय रहते कदम उठाया?
ICC जैसी समितियां केवल औपचारिकता क्यों बन कर रह गई हैं?
आरोपों के बावजूद प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
Advertisment
Advertisment