Advertisment

Crime News: बेवफा रीना का खौफनाक इश्क, नौ बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर ली पति की जान

यूपी के कासगंज में दिल दहला देने वाली वारदात, नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। गला दबाकर, नाक काटकर शव को ट्यूबवेल हौज में फेंका गया। जानिए पूरा मामला।

author-image
Dhiraj Dhillon
Ratiram Murder case

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मेघालय हनीमून मर्डर केस के बाद अब उत्तर प्रदेश के कासगंज से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नौ बच्चों की मां रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर अपने पति रतिराम (50) की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर पहले गला दबाया, फिर छाती पर घुटने मारे और गुस्से में आकर नाक तक काट डाली। हत्या के बाद शव को ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया गया। बता दें कि मेघालय हनीमून मर्डर केस में इंदौर की सोनम रघुवंशी ने हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाने का आरोप है।

छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार

आरोपी महिला अपने छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी। पुलिस ने दोनों को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। इश्क, धोखा और हत्या की इस वारदात ने न केवल एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि छोटे- छोटे बच्चे भी बेसहारा हो गए। 

प्रेम में बाधा बन रहा था पति

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीना और हनीफ के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे, वे पहले भी कई बार साथ भाग चुके थे। 18 जून की रात रीना पति रतिराम को शौच के बहाने खेत में ले गई। प्रेमी हनीफ पहले से खेत में मौजूद था। दोनों ने रतिराम को गिरा लिया और छाती पर बैठकर गला दबा दिया। इतना ही नहीं फिर घुटनों से उसकी छाती पर कई वार भी किए। प्रेमी हनीफ ने गुस्से में आकर रतिराम की नाक दांतों से काट दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शव को ट्यूबवेल हौज में फेंक कर फरार हो गए।

बिलखते रह गए बच्चे, मां प्रेमी संग भाग गई

रतिराम का परिवार के बंद पड़े ईंट भट्टे पर रहता था, 20 जून को रीना अपने छह बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई, तीन बच्चों की शादी हो चुकी है। 21 जून को स्थानीय लोगों ने बच्चों को रोते देखा और पुलिस को सूचना दी। 22 जून को शव की बदबू फैलने पर शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान रतिराम के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 1 जुलाई को पुलिस ने रीना और हनीफ को गिरफ्तार कर लिया। हनीफ की निशानदेही पर पुलिस ने रतिराम के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं, फोरेंसिक जांच की जा रही है।

अब बाबा की छांव में रहेंगे छह मासूम

Advertisment

रतिराम और रीना के नौ बच्चे हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है। बाकी छह बच्चों को पुलिस ने दादा (बाबा) को सौंप दिया, जो उन्हें फर्रुखाबाद लेकर चले गए। एएसपी राजेश भारती का कहना है- रीना और हनीफ के बीच लंबे समय से संबंध थे। रतिराम उनके बीच रुकावट बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

murder | husband | Husband Murder Case | husband wife

murder husband Husband Murder Case husband wife
Advertisment
Advertisment