Advertisment

Madhya Pradesh के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी, जानें कहां-कहां लगा बैन?

Liquor ban In MP: मध्य प्रदेश के 17 नगरों में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक के दौरान ये फैसला लिया है। उज्जैन समेत प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा की गई है।

author-image
Pratiksha Parashar
mohan yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल, वाईबीएन नेटवर्क।

Liquor ban In MP: मध्य प्रदेश पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश के 17 नगरों में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक के दौरान ये फैसला लिया है। उज्जैन समेत प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा की गई है। 1 अप्रैल से इन नगरों में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि समय के साथ मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की लड़ाई 'दोस्ती' में दरार आई, AAP ने बेईमानों की लिस्ट में डाला Rahul Gandhi का नाम

इन 17 नगरों में शराब बैन

सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के शहरों के धार्मिक महत्व को देखते हुए ये फैसला लिया है। सीएम मोहन यादव ने बताया कि जो दुकानें बंद की जाएंगी, उन दुकानों को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा, ये पूर्णतः बंद होंगी। 17 धार्मिक नगरों में एक नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद और 6 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुल्ताई, मंदसौर, अमरकंटक, सलकनपुर, बरमानकलां, कुंडलपुर और बांदकपुर में शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

ये भी पढ़ें:  करण अर्जुन' की चुलबुली 'बिंदिया' Mamta Kulkarni को महामंडलेश्वर की पदवी, अब कहलाएंगी ममता नंद गिरी

दूसरी जगह शिफ्ट नहीं होंगी शराब की दुकानें

Advertisment

दरअसल, सरकार धार्मिक स्थानों की पवित्रता बनाए रखना चाहती है, इसी के तहत शराबबंदी का फैसला लिया गया है। सीएम ने साफ किया कि 17 धार्मिक नगरों की नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी, और इन दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा। रानी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया गया। इसी दौरान मोहन कैबिनेट ने धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फैसला लिया है।

मध्य प्रदेश में शराब पर होगा पूर्ण प्रतिबंध? 

आपको बता दें कि साल 2016 में बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की थी। महिलाओं की मांग पर ये फैसला लिया गया था। मध्य प्रदेश में भी  कई बार पूर्ण शराब बंदी को लेकर मांग उठ चुकी है। पूर्व सीएम उमा भारती भी शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कई बार मोर्चा खोल चुकी हैं। हालांकि सीएम मोहन यादव ने कहा कि फिलहाल 17 शहरों में ही बैन लगाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश में आगे शराब पर पू्र्ण प्रतिबंध लगाने के संकेत सीएम मोहन यादव ने दिए हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की लड़ाई 'दोस्ती' में दरार आई, AAP ने बेईमानों की लिस्ट में डाला Rahul Gandhi का नाम

Advertisment
Advertisment