/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/bRoqrEgcanA7DL5m9Wo0.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Crime News: दो साल पहले पूरे जहां की बुराई लेने के बाद जिस लड़की के साथ लव मैरिज कर एक युवक ने अपनी दुनिया बसाने के सपने देखे थे, बुधवार तड़के पति ने उसी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। करीब एक घंटे तक वह शव के पास बैठा रहा और फिर थाने में जाकर पुलिस को खुद ही पत्नी की हत्या की पूरी कहानी भी बयां कर दी। हत्यारे पति की कहानी सुनने के बाद पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कहानी सच थी, पत्नी का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा था। रूह कंपा देने वाली यह घटना गोरखपुर के एक गांव की है।
जानिए क्या है पूरा मामला
गोरखपुर जनपद के सहजनवा गांव का रहने वाले अंगद शर्मा ने दो साल पहले गांव में रहने वाली नेहा के साथ लव मैरिज की थी। दोनों अलग- अलग बिरादरी से थे। जाहिर तौर पर एक ही गांव और अलग- अलग बिरादरी के होने से समाज यह बात इतनी जल्दी पचाने वाला नहीं था, लेकिन अंगद कर्नाटक में कारपेंटर का काम करता था, सो वह शादी करने के बाद नेहा का साथ लेकर कर्नाटक चला गया। वहां कुछ दिन गुजारने के बाद अंगद ने अपने ने गांव में ही किराए का कमरा लेकर नेहा के रहने की व्यवस्था कर दी थी।
अपनी बहन के घर रहने लगी नेहा
कुछ दिन सहजनवा गांव में ही रहने के बाद नेहा गीड़ा थानाक्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन के घर जाकर रहने लगी। नेहा ने एक वाहन एजेंसी पर नौकरी भी कर ली थी। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। दो माह पहले अंगद कर्नाटक से लौट आया और अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। मंगलवार रात को नेहा को किसी के साथ फोन पर बात करते देख वह आपा खो बैठा, हालांकि पूछने पर नेहा ने बताया कि कॉल उसके आफिस से थी, लेकिन अंगद को उसका बात करना सही नहीं लगा और बुरा भला कहने के बाद सो गया। सुबह होने पर अंगद ने पहले तो नेहा के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया और फिर चाकू से गला रेत दिया।
नेहा की मां ने इन लोगों पर लगाया आरोप
नेहा की मां सियापति ने कहा है कि अंगद के साथ ही सु्ग्रीव, त्रिलोकी, विशाल, बबलू, डब्लू, राजू और हनुमान ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या की है। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आरोपी अंगद के खुद थाने पहुंचकर सरेंडर करने की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से आलाकत्ल बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच की जा रही है।
Advertisment
Crime | Latest News Uttar Pradesh | uttar pradesh ki news | Uttar Pradesh News | uttar pradesh latest news
Advertisment