/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/CjM4lEsE9XOMMHFHeDci.jpg)
पीजी में रह रही छात्रा से छेड़छाड़ ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं रही । कुछ ऐसा ही एक मामला कैसरबाग क्षेत्र में प्रकाश में आया है। यहां पर मंगलवार को एक पीजी संचालक पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 73 वर्षीय आरोपी निर्मल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहाना बनाकर पहुंचा था छात्रा के कमरे में
इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्र के बताया कि यह पूरी घटना मंगलवार शाम की है जब पीजी में रहने वाली एक छात्रा की तबीयत खराब हो गई। इसकी जानकारी पीजी संचालक निर्मल को लगी तो वह बहाना बनाकर छात्रा के कमरे मेुं जा पहुंचा। संचालक ने छात्रा के साथ रही रूम पार्टनर को बाहर भेजने के बाद फिर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जैसा की छात्रा का आरोप है कि उसे गलत तरीके से छुआ।
छात्रा के विरोध करने पर संचालक वहां से भाग निकला
छात्रा के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी गाली देते हुए वहां से भाग निकला। पीड़िता ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Road accident: कार की टक्कर से एक की मौत, दो घायल , मदेयगंज में हुआ दर्दनाक हादसा
यह भी पढ़ें :सावधान : लखनऊ में Corona का एक और मरीज मिला, अब तक इतने लोग हुए Covid Positive
यह भी पढ़ें :Agra News: एक ही परिवार की 6 लड़कियों की यमुना नदी में डूबने से मौत, सीएम योगी ने जताया शोक