Advertisment

Action: मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Morena में छह करोड़ का गांजा पकड़ा

ट्रक में 31 क्विंटल गांजा पशु आहार के बोरों के बीच में छिपाकर तस्करी के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली ले जाया जा रहा था। मुरैना में मध्य प्रदेश पुलिस ने ट्रक पकड़ा है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Ganja

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरैना, वाईबीएन नेटवर्क।

मध्य प्रदेश पुलिस ने होली के मौके पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुरैना जिले में गांजे से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में गांजा भरा हुआ था, बरामद गांजे की कीमत करीब छह करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि तस्कर गैंग के तार कहां- कहां जुड़े हैं। फिलहाल एक आरोपी की गिफ्तारी हुई है, मामले में कुछ और गिरफ्तारियों होने की संभावना है।
Advertisment

एसपी मुरैना ने दी जानकारी 

मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने कहा कि शुक्रवार देर शाम पुलिस ने मुरैना की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गांजे से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा है। बरामद  गांजे की मात्रा 3,000 किलो से भी अधिक है। बाजार में इस गांजे की कीमत छह करोड़ रुपये से अधिक है। एसपी ने बताया कि फिलहाल हमने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे विस्तार से पूछताछ की जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, मामले में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होंगी।

Crime news: अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह की सक्रिय सदस्य मुस्कान तिवारी लखनऊ से गिरफ्तार

Advertisment

गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा

मुरैना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक में 31 क्विंटल गांजा पशु आहार के बोरों के बीच में छिपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर सविता पुरा नहर रोड पर ट्रक (सीजी 10 एके 2778) को पकड़ा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गांजा महाराष्ट्र से दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूरे तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।

Crime News : यूपी, उत्तराखण्ड व पंजाब में अफीम की तस्करी करने वाले पांच गिरफ्तार

एसपी ने बताई बड़ी सफलता 

एसपी समीर सौरभ ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी में कौन-कौन शामिल है और इसका मुख्य सरगना कौन है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य संभावित तस्करों की तलाश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Advertisment
Advertisment
Advertisment