/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/hbV92IXj6alSdIs8IOEU.jpg)
Photograph: (Google)
मुरैना, वाईबीएन नेटवर्क।
एसपी मुरैना ने दी जानकारी
Crime news: अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह की सक्रिय सदस्य मुस्कान तिवारी लखनऊ से गिरफ्तार
गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा
मुरैना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक में 31 क्विंटल गांजा पशु आहार के बोरों के बीच में छिपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर सविता पुरा नहर रोड पर ट्रक (सीजी 10 एके 2778) को पकड़ा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गांजा महाराष्ट्र से दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूरे तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
Crime News : यूपी, उत्तराखण्ड व पंजाब में अफीम की तस्करी करने वाले पांच गिरफ्तार
एसपी ने बताई बड़ी सफलता
एसपी समीर सौरभ ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी में कौन-कौन शामिल है और इसका मुख्य सरगना कौन है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य संभावित तस्करों की तलाश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।#WATCH मुरैना, मध्य प्रदेश: मुरैना SP समीर सौरभ ने कहा, "कल देर शाम थाना पुलिस द्वारा मुरैना की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक कार्रवाई की गई है... इसमें गांजे से भरा हुआ एक ट्रक बरामद किया गया है। इसकी मात्रा 3,000 किलों से भी ज्यादा थी। बाजार में इस गांजे की कीमत 6 करोड़ से ऊपर… pic.twitter.com/3gVZRo6fgc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025