Advertisment

Maharashtra अल्पसंख्यक आयोग ने कहा - मदरसों में देशविरोधी सबूत मिले, तो सरकार जरूर कार्रवाई करे

महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि अगर देशविरोधी कोई सबूत मिलता है, तो सरकार जरूर कार्रवाई करेगी। वह बोले - अब मुस्लिम समाज समझता है उसका विकास कैसे होगा ।

author-image
Deepak Gaur
एडिट
news

नागपुर, आईएएनएस।

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे के राज्य के सभी मदरसों की जांच कराने की मांग चर्चा का विषय बनी हुई है। बुधवार को महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि अगर देशविरोधी कोई सबूत मिलता है, तो सरकार जरूर कार्रवाई करेगी। प्यारे खान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "सरकार पहले ही मदरसों के लिए एक स्कीम लेकर आई है, जिसका नाम 'मॉर्डन मदरसा' है। जहां पहले मदरसों में सिर्फ धार्मिक शिक्षा होती थी, आज वहां पर टेक्निकल शिक्षा भी दी जा रही है। अब मदरसों के बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं। हाल ही में मैंने बुटीबोरी में एक मदरसे का दौरा किया था। मैंने देखा कि एक बच्चा बहुत अच्छी मराठी बोल रहा है।"

CEC और ईसी नियुक्‍त‍ि प्रक्रिया पर 19 फरवरी को होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए सरकार को दी चेतावनी

मुस्लिम समाज अब चीजें समझता है

Advertisment

उन्होंने कहा, "धीरे-धीरे अब मुस्लिम समाज को समझ में आ रहा है कि उनका विकास किन चीजों से हो सकता है। मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ बाकी की शिक्षा भी धीरे-धीरे चालू हो गई है। सरकार मदरसे के लिए खुद स्कीम चला रही है और 10.5 लाख रुपये का फंड भी दे रही है। सरकार कभी भी नहीं चाहेगी कि जो सही व्यवस्था चली आ रही है, वह बंद हो जाए। अगर सरकार को मदरसों के खिलाफ कोई सबूत मिले, तो जरूर कार्रवाई करनी चाहिए। अवैध घुसपैठिए यहां पर चलने वाले नहीं है।"

Akhilesh yadav सनातन के खिलाफ, एक घटना के लिए पूरे महाकुंभ को बदनाम करना गलत : शिवसेना

नितेश राणे के बयान के बाद गर्माया माहौल

Advertisment

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री नितेश राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में चल रहे सभी मदरसों की जांच करने को कहा है। उन्होंने फडणवीस से मांग की है कि प्रदेश के सभी मदरसों की जांच गृह विभाग को करनी चाहिए। उनकी इस मांग के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। विपक्षी दल के नेता उन पर ध्रुवीकरण का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment