/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/bridal-full-hand-design-26-2025-07-09-15-49-19.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
हरिद्वार, वाईबीएन डेस्क: आस्था की नगरी हरिद्वार एक बार फिर सोशल मीडिया की दिखावेबाजी की भेंट चढ़ गई है। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा डांसर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हर की पौड़ी और आसपास के घाटों पर डांस करती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लाखों फॉलोअर्स वाली मनीषा ने इस बार धर्म और मर्यादा की सीमाओं को लांघते हुए पवित्र घाटों को अपनी रील शूटिंग का मंच बना डाला।
Advertisment
तीर्थ पुरोहितों में रोष, गरिमा भंग करने का आरोप
वीडियो वायरल होते ही तीर्थ पुरोहितों में गहरा आक्रोश फैल गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरने की होड़ में आज की युवा पीढ़ी मर्यादा भूलती जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उज्ज्वल पंडित ने बताया कि संबंधित वीडियो उनके पास पहुंच चुका है और इस मामले में गंगा सभा व हरिद्वार पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने साफ किया कि यह पहली बार नहीं है जब किसी इन्फ्लुएंसर ने धार्मिक स्थलों की गरिमा का उल्लंघन किया हो। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी पूर्व की तरह उचित कार्रवाई की जाएगी।
पवित्र स्थलों पर रील संस्कृति पर सवाल
Advertisment
हरिद्वार जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर इस तरह के कृत्य न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी भेजते हैं। घाटों पर श्रद्धालु आस्था के साथ गंगा स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, ऐसे में इस तरह के नाच-गाने और शूटिंग से माहौल दूषित होता है।पिछले कुछ वर्षों में कई इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को धार्मिक स्थलों पर शूटिंग करते देखा गया है, लेकिन अब इस पर स्थानीय प्रशासन और धार्मिक संगठनों ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। मनीषा डांसर का मामला इसका ताज़ा उदाहरण है। Haridwa
Advertisment