Advertisment

Bomb Threat: मेरठ और आगरा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ और आगरा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल में विस्फोटक होने का दावा, पुलिस और बम स्क्वॉड जांच में जुटे। पुलिस की तलाशी में कहीं कुछ नहीं मिला।

author-image
Dhiraj Dhillon
Bomb Threat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ/ आगरा, आईएएनएस। दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में मेरठ और आगरा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार ‌को ईमेल के माध्यम से स्कूलों को धमकी भेजी गई है। मेरठ में 10 और आगरा में दो स्कूलों को इस तरह के मेल मिले हैं, मेल में दावा किया गया है कि स्कूल परिसर में कई जगह विस्फोटक छिपाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली और बेंगलुरु के स्कूलों के अलावा आगरा स्टेशन और ताजमहल को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

मेरठ के 10 स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के 10 स्कूलों को बुधवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिनमें सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल और मेरठ पब्लिक स्कूल सहित 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस धमकी भरे मेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में कई जगह विस्फोटक छिपाए गए हैं। साथ ही उन्होंने स्कूल को 'खूनी मंजर' में बदलने की धमकी दी। मेरठ स्कूल फेडरेशन के सचिव अनुज शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक धमकी भरा ईमेल आया था। इसके बाद हमने पुलिस को धमकी की जानकारी दी और उन्होंने मौके पर जांच की। हालांकि, पुलिस की जांच के बाद हमने राहत की सांस ली। मुझे लगता है कि ये शरारती तत्वों का काम है। उन्होंने कहा, "कुछ स्कूलों के पास बुधवार सुबह ईमेल आया था, लेकिन अभी कांवड़ यात्रा की वजह से स्कूल बंद हैं।"

अंग्रेजी में था धमकी वाला मेल, दहशत 

Advertisment

इससे पहले, बुधवार सुबह आगरा के भी दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरा ईमेल अंग्रेजी में था, जिसमें दावा किया गया कि कुछ ही देर में स्कूलों में विस्फोट कर दिया जाएगा। इस खबर से स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में दहशत फैल गई। स्कूलों ने तुरंत छुट्टी घोषित कर बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।  दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन उन्हें स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले ताजमहल, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन जांच में ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। फिलहाल प्रशासन द्वारा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले सोर्स के बारे में पता लगाया जा रहा है।

दयाल बाग इलाके के स्कूलों को मिली धमकी

आगरा शहर में बुधवार सुबह दयाल बाग इलाके के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। दोनों स्कूल न्यू आगरा थाना क्षेत्र में स्थित हैं। धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्कूलों को खाली करवाकर तलाशी शुरू की गई। धमकी भरा ई-मेल अंग्रेजी में था, जिसमें दावा किया गया कि कुछ ही देर में स्कूलों में विस्फोट कर दिया जाएगा। इस खबर से स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में दहशत फैल गई। स्कूलों ने तुरंत छुट्टी घोषित कर बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों स्कूलों की गहन तलाशी ली। बाद में बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वॉड) को भी बुलाया गया, जिसने स्कूल परिसरों की बारीकी से जांच की। 

Advertisment

तलाशी में कहीं कुछ नहीं मिला

राहत की बात यह रही कि तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। साइबर सेल की मदद से ई-मेल की उत्पत्ति और भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। इससे पहले ताजमहल, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन जांच में ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। 

18 जुलाई को बेगलुरु के 40 अधिक स्कूलों को मिली थी धमकी

Advertisment

18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के 40 से अधिक निजी स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी ईमेल के जरिए ही मिली थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसरों की तलाशी शुरू की और किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। 

दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को मिले थे धमकी भरे मेल

18 जुलाई को ही दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और बम निरोधक दस्तों, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन टीमों को स्कूलों में भेजा। दिल्ली के स्कूलों में भी कोई विस्फोटक नहीं मिला। छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और स्कूल परिसरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। Bomb Threat | Police Action on Bomb Threat

Police Action on Bomb Threat Bomb Threat
Advertisment
Advertisment