Advertisment

Meerut Saurabh murder case: मुस्कान के माता-पिता ने साहिल और बेटी के काले सच से उठाया पर्दा, जानकर हैरान रह जाएंगे!

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की, शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सील कर दिया। पुलिस ने चार्जशीट तैयार की है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
MEERUT

MEERUT MURDER CASE

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।

Advertisment

Meerut crime case | Meerut crime news | meerut case | वेस्ट यूपी में मेरठ शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं। आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस को जो बयान दिए हैं, उनसे इस सनसनीखेज मामले के कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है और जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

क्या हुआ था कत्ल की रात ?

Meerut breaking news | husband murdered in meerut : 3 मार्च की रात, मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने साजिश रचकर हत्या कर दी। मुस्कान ने पहले सौरभ को बेहोश किया, फिर साहिल ने चाकू से उसकी जान ले ली। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।

Advertisment

माता-पिता ने बताई पूरी साजिश...

MEERUT CASE MUSKAN FAMILY
MEERUT CASE MUSKAN FAMILY

मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने शुरू में उन्हें भी झूठ बोला था। उसने दावा किया था कि सौरभ की हत्या उसके भाई या सास ने की है। लेकिन जब पुलिस ने दबाव बनाया, तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या करने की सच्चाई स्वीकार की।

Advertisment

हिमाचल की ट्रिप और जन्मदिन सेलिब्रेशन

हत्या के बाद, मुस्कान और साहिल 4 मार्च को शिमला, मनाली और कसौली घूमने चले गए। 11 मार्च को मुस्कान ने साहिल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। 17 मार्च को वे मेरठ लौटे और अगले दिन मुस्कान ने खुद ही इस हत्या का खुलासा किया।

जेल में कैसा है मुस्कान और साहिल का जीवन ?

Advertisment
  • मुस्कान जेल में सुंदरकांड का पाठ कर रही है और सिलाई सीख रही है।
  • साहिल रामायण पढ़ रहा है और जेल के खेतों में काम करता है।
  • मुस्कान साहिल से मिलने के लिए बेताब है, लेकिन जेल नियमों के कारण उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा।

सौरभ की मां ने उठाई यह मांग

सौरभ की मां रेणू देवी ने मांग की है कि मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेलों में रखा जाए ताकि वे किसी तरह की साजिश न रच सकें।

MEERUT CASE
MEERUT CASE

पुलिस का खुलासा

पुलिस ने बताया कि मुस्कान ने पहले ही सौरभ की शराब में नींद की गोलियां मिला दी थीं, लेकिन सौरभ ने शराब नहीं पी। बाद में उसने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर सौरभ को बेहोश किया।

अगली सुनवाई 15 अप्रैल को

अभी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। उनकी अगली कोर्ट हियरिंग 15 अप्रैल को होगी। पुलिस जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी।

यह केस क्यों है चर्चा में ?

  • पति की हत्या करने के बाद पत्नी और प्रेमी का हिमाचल घूमने जाना।
  • शव के टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट से सील कर देना।
  • मुस्कान का शुरू में अपने ही परिवार को झूठ बोलना।
  • इस मामले में अभी और खुलासे होने की संभावना है, क्योंकि पुलिस जांच को अंतिम रूप दे रही है।
Meerut breaking news Meerut crime news husband murdered in meerut meerut case Meerut crime case
Advertisment
Advertisment