/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/vJatcxoPkv7lCPIWLQk1.jpg)
MEERUT MURDER CASE
Meerut crime case | Meerut crime news | meerut case | वेस्ट यूपी में मेरठ शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं। आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस को जो बयान दिए हैं, उनसे इस सनसनीखेज मामले के कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है और जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या हुआ था कत्ल की रात ?
Meerut breaking news | husband murdered in meerut : 3 मार्च की रात, मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने साजिश रचकर हत्या कर दी। मुस्कान ने पहले सौरभ को बेहोश किया, फिर साहिल ने चाकू से उसकी जान ले ली। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।
माता-पिता ने बताई पूरी साजिश...
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/zxBlbbnT0drvKh0unIHD.jpg)
मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने शुरू में उन्हें भी झूठ बोला था। उसने दावा किया था कि सौरभ की हत्या उसके भाई या सास ने की है। लेकिन जब पुलिस ने दबाव बनाया, तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या करने की सच्चाई स्वीकार की।
हिमाचल की ट्रिप और जन्मदिन सेलिब्रेशन
हत्या के बाद, मुस्कान और साहिल 4 मार्च को शिमला, मनाली और कसौली घूमने चले गए। 11 मार्च को मुस्कान ने साहिल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। 17 मार्च को वे मेरठ लौटे और अगले दिन मुस्कान ने खुद ही इस हत्या का खुलासा किया।
जेल में कैसा है मुस्कान और साहिल का जीवन ?
- मुस्कान जेल में सुंदरकांड का पाठ कर रही है और सिलाई सीख रही है।
- साहिल रामायण पढ़ रहा है और जेल के खेतों में काम करता है।
- मुस्कान साहिल से मिलने के लिए बेताब है, लेकिन जेल नियमों के कारण उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा।
सौरभ की मां ने उठाई यह मांग
सौरभ की मां रेणू देवी ने मांग की है कि मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेलों में रखा जाए ताकि वे किसी तरह की साजिश न रच सकें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/R1L27vD2XPK96pv2SqFh.jpg)
पुलिस का खुलासा
पुलिस ने बताया कि मुस्कान ने पहले ही सौरभ की शराब में नींद की गोलियां मिला दी थीं, लेकिन सौरभ ने शराब नहीं पी। बाद में उसने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर सौरभ को बेहोश किया।
अगली सुनवाई 15 अप्रैल को
अभी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। उनकी अगली कोर्ट हियरिंग 15 अप्रैल को होगी। पुलिस जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी।
यह केस क्यों है चर्चा में ?
- पति की हत्या करने के बाद पत्नी और प्रेमी का हिमाचल घूमने जाना।
- शव के टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट से सील कर देना।
- मुस्कान का शुरू में अपने ही परिवार को झूठ बोलना।
- इस मामले में अभी और खुलासे होने की संभावना है, क्योंकि पुलिस जांच को अंतिम रूप दे रही है।