Advertisment

मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां पर हत्या की कोशिश का केस, जमीन विवाद में पड़ोसियों से झगड़ा

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां पर हत्या की कोशिश और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। यह विवाद पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जमीन को लेकर हुआ।

author-image
Suraj Kumar
mohammed shami wife haseen jahan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां एक नए विवाद में फंस गई हैं। उनके और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि, अभी तक हसीन जहां की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। यह पूरा मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हसीन जहां को पड़ोसियों से झगड़ते देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि हसीन और उनकी बेटी ने जमीन विवाद को लेकर पड़ोसन डालिया खातून से मारपीट की।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

आरोप है कि हसीन जहां एक विवादित जमीन पर जबरन निर्माण करवा रही थीं, जिसका विरोध पड़ोसी कर रहे थे। झगड़ा तब हुआ जब उन्होंने बीरभूम के सूरी टाउन के वार्ड नंबर 5 में उस जमीन पर निर्माण शुरू किया, जो कथित तौर पर उनकी बेटी के नाम पर है। NCMIndiaa नाम के अकाउंट से एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि डालिया खातून ने हसीन जहां और उनकी बेटी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। इन धाराओं में हत्या की कोशिश, हमला और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

शमी से चल रहा है पारिवारिक विवाद

इससे पहले, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से खर्च भत्ते को लेकर कोर्ट का रुख किया था। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को निर्देश दिया कि वे हसीन और उनकी बेटी को हर महीने कुल 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता के तौर पर दें। पहले ये रकम 1.3 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment