/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/befunky-collage-79-2025-08-18-13-34-21.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन डेस्क: मुंबई में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने शहर के ट्रैफिक और स्थानीय रेल नेटवर्क पर गहरा असर डाला है।मुंबई में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे शहर के यातायात और रेल नेटवर्क पर व्यापक असर पड़ा है। सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ. स्वप्निल धनराज नीला ने हार्बर और मुख्य लाइन पर रैक सेवाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है।
3–4 स्टेशनों पर जलभराव की समस्या
सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ. स्वप्निल धनराज नीला के अनुसार, हार्बर लाइन पर कुर्ला, चेंबूर व तिलकनगर सहित तीन-चार स्टेशनों में जलभराव के चलते पॉइंट्स को बंद कर दिया गया है, जिससे ट्रेनों को 10–15 मिनट की देरी हो रही है। मुख्य लाइन पर भी दृश्यता कम होने के कारण गति घटने से 8–10 मिनट की देरी दर्ज की गई है।
अतिरिक्त जनशक्ति की तैनाती की गई है
मुख्य लाइन पर बारिश के कारण दृश्यता घटने से ट्रेनें सावधानीपूर्वक चल रही हैं, जिससे औसत देरी 8–10 मिनट दर्ज की गई है। यह देरी शहर की विभिन्न ट्रेनों और स्टेशन जोड़ने वाली रूट्स (जैसे कर्जत–कल्याण, कसारा–कल्याण, और सीएसएमटी तक) पर नजर आ रही है।शाम के व्यस्त समय (वि.स. लगभग 6:30 बजे), जब हवा का उभार (ज्वार) भी सामान्य से अधिक होता है, अतिरिक्त जनशक्ति की तैनाती की गई है। इसमें इंजीनियरिंग स्टाफ भी शामिल है, ताकि किसी भी आपात स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके।
मौसम विभाग ने किया अलट जारी
मौसम ब्यूरो द्वारा सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, दोपहर लगभग 12 बजे तक भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद पूरे दिन बहुत तेज बारिश होती रहेगी। IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमानों में कहा है कि मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली कड़कने, भारी से बहुत भारी वर्षा और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कोंकण-गोवा में, कई स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है, जबकि कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है।
Advertisment