/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/8yDMDPtEkCdZDKKmZXgU.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुंबई शहर में जारी तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक जमीन धंसने से एक बड़ी दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में वहां खड़े कई दोपहिया वाहन मलबे में दब गए। राहत की बात यह रही कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दीवार के गिरते ही मलबे में गाड़ियां दबती नजर आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
Advertisment
लगातार हो रही भारी बारिश
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की अपील की है।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/Li1733BSvf0FjlOkBfsa.jpg)
देशभर में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीयमौसमविभाग (IMD) ने अगले दो दिनों यानी 17 और 18 जून के लिए गुजरात में रेड अलर्ट, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत 18 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित 12 राज्यों के लिएयलो अलर्टजारी किया है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
मुंबई में बारिश का कहर, यातायात प्रभावित
मुंबई में सोमवार को 100 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश के चलते सड़क यातायात, लोकल ट्रेन, मेट्रो और हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन पर ओवरहेड तारों पर प्लास्टिक शीट गिरने से सेवा बाधित हुई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 1 जून से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में हो रही बारिश को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों से शेड्यूल में बदलाव के लिए तैयार रहने को कहा है। यात्रियों को उड़ानों की स्थिति की निगरानी करते हुए अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
Advertisment
mumbai | Heavy Rainfall | heavy rain alert | mumbai heavy rains
Advertisment