Advertisment

नागपुर में भी हुआ Raja Raghuvanshi Murder जैसा कांड, दिशा ने आसिफ के लिए ले ली पति की जान

नागपुर में दिशा रामटेक नाम की महिला ने प्रेमी आसिफ उर्फ राजाबाबू के साथ मिलकर लकवाग्रस्त पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पढ़िए पूरी कहानी जो इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड से मिलती-जुलती है।

author-image
Dhiraj Dhillon
crime
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी के साथ जो हुआ, कुछ वैसा ही कांड महाराष्ट्र के नागपुर में भी देखने को मिला है। नागपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बीमार पति की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय दिशा रामटेक का अफेयर आसिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला से चल रहा था। दिशा का पति चंद्रसेन रामटेक लकवाग्रस्त होने के चलते बिस्तर पर था। बीमारी के चलते पति-पत्नी के रिश्तों में दूरियां आ गई थीं और इसी दौरान दिशा और आसिफ का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया।
Advertisment

नाजायज संबंधों की भनक पर बढ़ा विवाद

जब चंद्रसेन को उनके नाजायज संबंधों की भनक लगी, तो घर में विवाद शुरू हो गया। पुलिस का कहना है कि इसके बाद ही दिशा और उसके प्रेमी ने चंद्रसेन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दिशा ने पति को बिस्तर पर दबोचा और आसिफ ने तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी।

‌दिशा ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया

Advertisment
शुरुआत में दिशा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि पति की मौत बीमारी से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर दिशा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस केस ने इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद ताजा कर दी है, जिसमें पत्नी सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर हनीमून पर पति की हत्या कर दी थी। उस केस में भी प्रेम संबंध ही हत्या की वजह बने थे।
raja raghuvanshi case | raja raghuvanshi murder case | raja raghuvanshi sonam raghuvanshi
raja raghuvanshi case raja raghuvanshi sonam raghuvanshi raja raghuvanshi murder case
Advertisment
Advertisment