Advertisment

सराय काले खां से मेरठ तक चलेगी ‘Namo Bharat train, अंतिम चरण में  तैयारियां

दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली ‘नमो भारत’ ट्रेन जुलाई से सराय काले खां से शुरू हो सकती है। ट्रेन संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभी 55 किलोमीटर ट्रैक पर ट्रेन चल रही है और बचे हुए 27 किलोमीटर पर ट्रायल जून के अंत तक पूरा हो जाएगा।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Namo Bharat train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |दिल्लीसे मेरठ के बीच चलने वाली ‘नमो भारत’ ट्रेन (RRTS) जुलाई में सराय काले खां से शुरू हो सकती है। इसके लिए तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने ट्रेन संचालन की योजना पर काम शुरू कर दिया है। न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक का निरीक्षण हो चुका है और जल्द ही इसे CMRS (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की मंज़ूरी मिलने की उम्मीद है। जून के अंत तक मेरठ तक का निरीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद जुलाई में पूरे रूट पर ट्रेन संचालन की मंजूरी मिलने की संभावना है।

ट्रैक और स्टेशनों  की स्थिति

अभी तक 55 किलोमीटर ट्रैक पर ट्रेन चल रही है। बचे हुए 27 किलोमीटर हिस्से पर ट्रायल पूरा होने वाला है। जुलाई तक पूरे 82 किलोमीटर ट्रैक पर ट्रेन चलाई जा सकेगी। सराय काले खां स्टेशन पर काम अंतिम चरण में है। इसे रेल, बस और मेट्रो से जोड़ा जा रहा है। एक महीने के भीतर स्टेशन पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यह स्टेशन ‘नमो भारत’ का सबसे बड़ा स्टेशन होगा। भविष्य में यहीं से दिल्ली-करनाल और दिल्ली-गुरुग्राम के लिए भी RRTS ट्रेनों का संचालन होगा। 

आंकड़े से समझें ट्रेन की स्थिति

  • कुल रूट लंबाई: 82 किलोमीटर
  • संचालन के लिए तैयार: 55 किलोमीटर
  • निरीक्षण के लिए तैयार: 27 किलोमीटर
  • न्यू अशोक नगर से सराय काले खां: 4.5 किलोमीटर ट्रैक का निरीक्षण
  • इस महीने 22 किलोमीटर ट्रैक पर निरीक्षण कार्य पूरा होगा
  • फिलहाल रोज़ाना करीब 50,000 यात्री ‘नमो भारत’ से सफर कर रहे हैं।         

    Namo Bharat train 
Namo Bharat train
Advertisment
Advertisment