Advertisment

कुदरत का कहर: Mandi में बादल फटने से तबाही, दो की मौत, कई मकान ढहे

मंडी में सोमवार रात को बादल फटने ने भूस्खलन ने तबाही मचा दी। जेल रोड और हॉस्पिटल रोड पर पानी और मलबा भर गया, जिससे घरों में मलबा घुस गया और दर्जनों वाहन बह गए या दब गए।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
हिमाचल , वाईबीएन डेस्‍क: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं। सोमवार रात मंडी शहर के जेल रोड और हॉस्पिटल रोड क्षेत्रों में बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को रेस्क्यू किया, लेकिन इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति अब भी लापता है।

कई रास्‍ते हुए अवरुद्ध

जिला अस्पताल मंडी के पास भारी बारिश से भूस्खलन हुआ जिससे नाले का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया और मकानों की निचली मंजिलें मलबे में दब गईं। दर्जनों गाड़ियां बह गईं या मलबे में दब गईं। लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन और मलबा हटाने के काम में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बारिश का असर सड़क यातायात पर भी पड़ा है। चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मंडी जैसे दो प्रमुख नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद हो गए हैं। दवाड़ा, 4 मील, और झलोगी 9 मील जैसे स्थानों पर सड़कों पर भारी मलबा जमा हो गया है, जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।

PWD विभाग का कार्यालय भी बाढ़ की चपेट में

इसी बीच, मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल में स्थित PWD विभाग का कार्यालय भी बाढ़ की चपेट में आ गया। कार्यालय के पास बना नाला उफान पर आ गया और पहाड़ी से आए मलबे ने ऑफिस को घेर लिया। देर रात तक चले राहत कार्य में अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। Himachal Pradesh
himachal pradesh
Advertisment
Advertisment