Advertisment

बीजापुर में IED ब्लास्ट: DRG का एक जवान शहीद, तीन घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान प्रेशर IED ब्लास्ट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हो गए। यह घटना इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के चिल्ला मरका गांव के पास हुई।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (76)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीजापुर, वाईबीएन डेस्‍क: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाना गया है।  इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिल्ला मरका गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से जिला रिजर्व गार्ड  का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जारी है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

सर्च ऑपरेशन को दौरान हुआ धमका 

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह डीआरजी की एक टीम माओवादी विरोधी अभियान के तहत जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान एक जवान का पैर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में जवान दिनेश नाग गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना बीजापुर जिले के चिल्ला मरका गांव के समीप हुई, जो कि नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में आता है। घटना के तुरंत बाद अन्य जवानों ने मोर्चा संभाला और घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि तीनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा सुविधा केंद्र भेजा गया है। शहीद जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और विभाग की ओर से सभी सहायता मुहैया कराई जा रही है।

लगातार हो रहे हैं हमले

इस घटना से कुछ ही दिन पहले 14 अगस्त को भी इसी जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में जब DRG और STF की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी, तब उपनिरीक्षक प्रकाश चट्टी प्रेशर IED की चपेट में आ गए थे। इस धमाके में उनके दाहिने टखने में गंभीर चोट आई थी। उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के बाद उच्च इलाज के लिए रेफर किया गया था। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें और नक्सलियों के बहकावे में न आएं। राज्य सरकार ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

Chhattisgarh news Chhattisgarh Naxals IED
Advertisment
Advertisment