Advertisment

Punjab Police ने आईएसआई समर्थित हथियार और ड्रग तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने अमृतसर ग्रामीण में केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित अंतरराष्ट्रीय हथियार और ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क के जरिए अत्याधुनिक हथियार और ड्रग मनी भारत में पहुंचाई जा रही थी।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (43)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चंडीगढ़,आईएएनएस: पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर ग्रामीण पुलिसने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से समर्थित हैंडलर्स भारत में अत्याधुनिक हथियार और ड्रग मनी की तस्करी कर रहे थे। इस बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए इसे एक महत्वपूर्ण सफलता करार दिया।

सीमा पार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए, केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर, पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित संचालकों द्वारा संचालित अत्याधुनिक हथियारों और ड्रग मनी के एक बड़े सीमा पार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल और दो मैगजीन, दो ग्लॉक 9एमएम पिस्तौल और चार मैगजीन, एके राइफल के 90 जिंदा कारतूस, 9 एमएम के 10 जिंदा कारतूस, 7.50 लाख रुपए की ड्रग मनी, एक कार और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

आरोपियों के आईएसआई के गुर्गों से संबंध

डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपियों के पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों से सीधे संबंध थे। पकड़ी गई खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक सहयोगी नव उर्फ नव पंडोरी को पहुंचाई जानी थी, जो एक व्यापक आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ का संकेत देता है। पंजाब पुलिस आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने, संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पोस्ट में आगे कहा गया कि पंजाब पुलिस आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने, संगठित अपराध को समाप्त करने तथा राज्य भर में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। Punjab Police Constable 

Punjab Police Constable
Advertisment
Advertisment