Advertisment

पंजाब में मोगा जिले के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश

मौसम विभाग ने पंजाब के 16 जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया था। जून की चिलचिलाती गर्मी में बारिश होने से लोगों को राहत मिली है तो तेज हवा ने असुविधा भी पैदा कर दी है। एक दिन पहले राज्‍य के कई हिस्‍सों में तापमान सामान्‍य से 10 डिग्री तक ऊपर था।

author-image
Narendra Aniket
moga punjab rain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। पंजाब के मोगा जिले के कई हिस्‍सों में मंगलवार शाम सात बजे के आसपास मूसलधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्‍य के कई जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर रखा था। मंगलवार को तेज हवा के साथ मूसलधार बारिश हुई है। 

झुलसा देने वाली गर्मी से राहत, तेज हवा से असुविधा


बारिश से जहां लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली, वहीं तेज हवा के कारण कई दुकानों के बोर्ड उलट गए और जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया। अभी तक पंजाब के किसी भी हिस्‍से से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। 

मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था


मौसम विभाग ने राज्‍य के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया था। सीमावर्ती मानसा, बठिंडा, मुक्‍तसर और फाजिल्‍का के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया था तो वहीं दोआबा के कुछ हिस्‍सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था। 

Advertisment
Advertisment