चंडीगढ़, वाईबीएन नेटवर्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी भी की जा रही है। भारत भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। भारत एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। बढ़ते तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर पर (India Pakistan border) पंजाब सरकार ने पाकिस्तान से सटी सीमा पर ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करने का फैसला किया है। पंजाब सरकार के इस कदम से पाकिस्तान द्वारा ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश नाकाम हो जाएगी।
एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती से क्या होगा?
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से सटी सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान कई बार ड्रोन के जरिए भारत के पंजाब में हथियार और ड्रग्स भेजता है। ड्रोन रोधी प्रणाली की तैनाती से पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक कर लिया जाएगा और उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा। ड्रोन रोधी प्रणाली से दूसरे ड्रोन भी मार गिराए जा सकेंगे और पाकिस्तान की साजिश नाकाम हो जाएगी।
घुसपैठ पर लगेगी लगाम
एंटी ड्रोन प्रणाली की तैनाती का कदम बेहद अहम माना जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस कदम से तकनीक, सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ का तुरंत पता लग जाएगा और ड्रोन को आसानी से नष्ट किया जा सकेगा। इस तरह से पाकिस्तान ड्रोन की घुसपैठ पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगी।
पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी ( India Pakistan conflict ) का माहौल है। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है और गोलीबारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, 29 और 30 अप्रैल की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार अपनी चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।