/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/Fcntf9dNBPwnuRek3vSt.png)
"जाको राखे साईं, मार सके न कोई!"- यह कहावत मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर हुए एक हादसे पर पूरी तरह खरी उतरती है। एक युवती जल्दबाजी में दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसका पैर फिसला और वह सीधे प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच जा गिरी। कुछ सेकेंड के लिए तो ऐसा लगा कि उसकी जान नहीं बच पाएगी, लेकिन GRP जवान गोविंद सिंह की सतर्कता और फुर्ती ने उसे सही समय पर खींच लिया, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई।
CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ रही थी, लेकिन चढ़ने से पहले ही संतुलन बिगड़ गया और वह पटरी की ओर गिर गई। वहां मौजूद यात्रियों और रेलवे सुरक्षाकर्मियों की सांसें अटक गईं, लेकिन GRP जवान की बहादुरी ने लड़की की जान बचा ली।
हादसे से मिली सीख
इस तरह की घटनाएं हमें यह सिखाती हैं कि लापरवाही और जल्दबाजी जानलेवा साबित हो सकती है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से लगातार अपील करता है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की गलती न करें। यह हादसा सिर्फ भाग्य का खेल नहीं था, बल्कि सतर्कता और सूझबूझ से लड़की की जिंदगी बच गई।