/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/befunky-collage-25-2025-07-23-10-38-25.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क: मुंबई में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने शहर के कई इलाकों में तबाही मचाई है। बारिश के चलते एक टीले पर बने कई मकान और दीवारें देखते ही देखते सिर्फ 10 सेकंड में ढह गईं। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया। साथ ही आसपास के अन्य मकानों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है ताकि किसी संभावित खतरे से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मकानों के गिरने से पहले ही स्थानीय लोगों ने वहां से निकलकर जान बचा ली, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।
भूस्खलन और जलभराव का खतरा
टीले पर बने इन मकानों के ढहने की वजह भारी बारिश के कारण जमीन खिसकना (लैंडस्लाइड) बताया जा रहा है। प्रशासन ने उन इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और बारिश के दौरान ऊंचे या अस्थिर इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स ने बारिश से पहले खतरे वाले क्षेत्रों में सर्वे और पुनर्वास की मांग की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, ऐसे में मुंबईवासियों को अलर्ट रहने की जरूरत है। mumbai news